बेहद चमत्‍कारिक हैं ये टोटके, 24 घंटे में दिखाते हैं असर

कोलकाता : हर इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। उनसे बचने के या उनसे निपटने के कुछ तरीके भी होते हैं। कुछ लोग इसके लिए सेल्‍फ-हेल्‍प किताबों या लाइफ कोच की मदद लेते हैं तो कुछ ज्‍योतिष, तंत्र-मंत्र आदि का सहारा लेते हैं। तंत्र शास्‍त्र में ऐसी समस्‍याओं को दूर करने और अपनी मनोकामनाओं को पूरे करने के कुछ प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिन्‍हें करते ही कुछ ही घंटों में असर नजर आने लगता है।
तेजी से असर दिखाते हैं ये उपाय
घर में बार-बार झगड़े हों, चोरी या किसी अन्‍य कारण से नुकसान हों, कोई न कोई सदस्‍य हमेशा बीमार रहे या बार-बार धन हानि हो तो ऐसी स्थिति में कुछ उपाय करना बहुत राहत देता है।
– इस तरह की समस्‍याओं और हानि से बचने के लिए बुधवार के दिन 7 प्रकार के अनाज का दान करें। इसके अलावा नागरमोथा की जड़ धारण करना और राहु यंत्र की स्थापना करके उसी पूजा करना भी तत्‍काल सकारात्‍मक नतीजे देता है।
– यदि किसी की नजर लग जाए या लगातार नुकसान, दुर्घटनाएं झेलनी पड़ रही हों तो नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इसके अलावा पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट पहनने से भी बहुत लाभ होता है। कारोबार में तरक्‍की के लिए भी ऐसा लॉकेट बहुत लाभ पहुंचाता है।
– रोजाना हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का पाठ करना जिंदगी से सारी मुसीबतें दूर कर देता है और आने वाले संकटों से बचाता है। इसके अलावा हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधे का सिंदूर अपने माथे पर लगाएं, आपको एक के बाद एक सफलताएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
– भैरो बाबा के मंदिर का काला धागा पहनना भी बुरी नजर और मुसीबतों से बचाता है।
– बुरी नजर उतारने के लिए एक रोटी बनाएं और उसे केवल एक तरफ से ही सेंके। फिर सिके हुए भाग पर तेल लगाकर उसमें लाल मिर्च और समुद्री नमक के दो ढेले रखें। फिर इसे उस व्‍यक्ति के ऊपर 7 बार वार कर चौराहे पर रख दें।
धन हानि रोकने का उपाय
बार-बार धन हानि हो रही हो तो उसके लिए यह उपाय बहुत कारगर रहेगा। इसके लिए लाल कपड़े में 2 कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दें। कुछ ही दिन में पैसों का नुकसान होना बंद हो जाएगा और धन की आवक बढ़ जाएगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर