Ram Mandir Kolkata : कोलकाता में बन रहा राम मंदिर, उद्घाटन करने आ सकते हैं शाह !

कोलकाता : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनाया जा रहा है, लेकिन सिर्फ अयोध्या ही नहीं अब कोलकाता में भी राम मंदिर का नजारा देखा जा सकेगा और इसका उद्घाटन अयोध्या से पहले किया जाएगा। हालांकि, यह राम मंदिर अस्थायी है। क्योंकि इस साल कोलकाता शहर में दुर्गा पूजा मंडप राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है।
यहां बन रहा राम मंदिर
अब ‌आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि कोलकाता की किस पूजा में दर्शनार्थियों को राम मंदिर के दर्शन होंगे। तो चलिए बिना कोई सस्पेंस बनाये आपको नाम बता देते हैं। दरअसल, संतोष मित्रा स्कवेयर पर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर पूजा मंडप बनाया जा रहा है और केवल राम मंदिर ही नहीं, आप 50 फुट ऊंची राम मूर्ति और हनुमान मूर्ति भी देख सकते हैं।

अगले साल अयोध्या में होने वाला है मंदिर का उद्घाटन

संयोग से, अगले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है। और उसी साल अप्रैल-मई तक देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष को लगता है कि बीजेपी चुनाव से पहले राम मंदिर का उद्घाटन कर हिंदू वोट हथियाने की कोशिश कर रही है। इस विषय पर पूजा प्रधान और भाजपा नेता सजल घोष ने मीडिया से कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या में संतोष मित्रा स्कवेयर पर लोगों को इसकी प्रतिकृति दिखाई जाएगी। शनिवार को पूजा थीम लॉन्च किया गया। पूजा का उद्घाटन करने गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Swiggy Delivery Boy picked for World Cup : वर्ल्ड कप खेलेगा डिलीवरी बॉय

नई दिल्ली : नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। हाल ही में नीदरलैंड्स की टीम ने जिम्बाब्वे आगे पढ़ें »

ऊपर