
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 261 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं 900 के घायल होने की खबर है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है।
देखिए वीडियो…