T20 World Cup 2024: पहली बार अमेरिका और भारतीय टीम का होगा मुकाबला | Sanmarg

T20 World Cup 2024: पहली बार अमेरिका और भारतीय टीम का होगा मुकाबला

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच बुधवार सुबह खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का आयोजन अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब दोनों टीमों के बीच कोई मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने जा रहा है। दरअसल टीम इंडिया अपने पहले दो मैचों को जीतकर आ रही है। वहीं अमेरिका की टीम भी अपने पहले दो मैचों को जीत चुकी है। हालांकि टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी।

ग्रुप में पहले स्थान पर है भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अब तक का खेल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला अपने नाम किया था। जहां भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 6 रनों से पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। टीम इंडिया इस वक्त अपने ग्रुप की अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं अमेरिका की टीम दूसरे स्थान पर है। आपको बता दें कि इस मुकाबले को जो भी टीम अपने नाम करती है। वह टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Visited 130 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर