चेन्नई: वनडे विश्व कप में आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच जारी है। अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। ख़बर लिखने तक न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 23/0 (05 ओवर) है। यंग और कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने सेम टीम उतारी है, जबकि न्यूजीलैंड टीम में एक बदलाव हुआ है। नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टॉम लेथम फिर कप्तानी संभाल रहे हैं।
पिच रिपोर्ट की बात करें तो मैदान पर घास नहीं के बराबर है। एक बात साफ है कि इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला है। न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिल सकती है। आपको बताते हैं दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन।
अफगान के स्पिनर्स करेंगे कीवी टीम को परेशान
न्यूजीलैंड टीम इस समय अच्छी लय में है। वो 2023 वर्ल्ड कप में अपने पिछले तीनों मैच जीत कर आ रही है, लेकिन चेन्नई में उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी की अफगान स्पिन तिकड़ी की होगी। इन तीनों स्पिनर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में बड़ा रोल निभाया था। राशिद, मुजीब और नबी ने मिलकर 8 विकेट झटके थे। तीनों स्पिनर्स ने दिल्ली जैसी पिच पर कमाल करके दिखाया और अब वो चेन्नई की पिच पर भी इसे दोहराना चाहेंगे। उनके लिए यहां परिस्थितियां भी अनुकूल होंगी। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ये एक बड़ा चैलेंज हो सकता है।
अफगानिस्तान प्लेइंग 11
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी।
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।