कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से धोया

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा है। केकेआर ने इस सीजन की चौथी जीत दर्ज कर ली है। अपने होम ग्राउंड में रविवार को खेले गये दिन के पहले मुकाबले में केकेआर ने यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को 26 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराया। केकेआर ने एलएसजी को सात विकेट पर 161 रन पर रोकने के बाद 15.4 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह कोलकाता की लखनऊ पर आईपीएल में पहली जीत है। इससे पहले उसने लखनऊ के खिलाफ पिछले तीनों मैच गंवाए थे। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से मात खाने वाली कोलकाता ने जीत की राह पर वापसी की और अपने शानदार अभियान को जारी रखा। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साॅल्ट ने 47 गेंद पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 गेंद पर 38 रन का योगदान दिया। एलएसजी के लिए मोहसिन खान ने 29 रन देकर दो विकेट लिये। कोलकाता ने अबतक पांच मैचों में सिर्फ एक ही मैच गंवाया है, जबकि चार मैच जीते हैं। केकेआर की टीम आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में पाचवें स्थान पर है। इससे पहले लखनऊ की तरफ से लेफ्ट हैंड बैटर निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 और आयुष बडोनी ने 29 रन बनाए।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बुद्धदेव से किसी की तुलना नहीं हो सकती : मिथुन

कोलकाता : मशहूर अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुद्धदेव आगे पढ़ें »

ऊपर