मैदान में फैन ने कोहली के छुए पैर, सिक्योरिटी को दिया चकमा, देखें वीडियो | Sanmarg

मैदान में फैन ने कोहली के छुए पैर, सिक्योरिटी को दिया चकमा, देखें वीडियो

नई दिल्ली: RCB और पंजाब के बीच हुए मैच में RCB की टीम 4 विकेट से जीत गई। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए। RCB ने कोहली और दिनेश कार्तिक की अच्छी बल्लेबाजी की वजह से चेज कर लिया। लेकिन मैच के बीच में एक फैन ग्राउंड में घुस गया।

कोहली का दीवाना हुआ फैन

मैच के दूसरे सीजन में जब RCB की टीम बैटिंग कर रही थी तब विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन मैदान के अंदर घुस गया। उस समय विराट स्ट्राइक पर थे। युवक ने तब सिक्योरिटी को चकमा देकर कोहली के पास पहुंचा और पैर छु लिए। इसके बाद फैन कोहली के गले भी लगा। फिर सुरक्षाकर्मी आए और इस फैन को तुरंत मैदान से बाहर ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: IPL full schedule 2024: IPL का पूरा शेड्यूल जारी, देखें सभी मैचों की लिस्ट

कोहली ने खेली शानदार पारी

आरसीबी की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कैमरून ग्रीन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रजत पाटीदार ने 18 रनों का योगदान दिया। लेकिन एक छोर से विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और वह टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। अंत में दिनेश कार्तिक ने 28 और महिपाल लोमरोर ने 17 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। कार्तिक ने विजयी चौका लगाया। पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए थे।

दो में से एक मैच जीती है RCB 

RCB की टीम ने अभी तक आईपीएल 2024 में दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में हार और एक में जीत मिली है। टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद भी छठे पायदान पर मौजूद है। आरसीबी के इस समय दो अंक हैं और उसका रेट रन रेट माइनस 0.180 है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले नंबर पर मौजूद है।

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर