IPL 2024: MI को टक्कर देने उतरेगी CSK, कैसी होगी पिच ?

नई दिल्ली: आज IPL का दूसरा मैच थोड़ी देर बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मंबई की नजर लगातार तीसरे मैच जीतने पर होगी। वहीं, CSK की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है।

कैसी रहेगी पिच ?

वानखेड़े में फैंस को आज हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। इस सीजन में भी जहां बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। हालांकि मैच की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद होती है। लेकिन कुछ देर संभल कर खेलने के बाद बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना ही पसंद करेगी।

ये भी पढ़ें: सोमवार को शेयर बाजार पर पड़ेगा ईरान-इजराइल विवाद का असर ? 

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों के नाम 5-5 ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 20 मैच मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं। वहीं, चेन्नई को मुंबई के खिलाफ 16 जीत मिली हैं।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बुद्धदेव से किसी की तुलना नहीं हो सकती : मिथुन

कोलकाता : मशहूर अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुद्धदेव आगे पढ़ें »

ऊपर