IND vs ENG : जानें कौन हैं आकाश दीप जिनका बंगाल से है गहरा Connection !

शेयर करे

नई दिल्ली : भारत ने आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दी है। आकाश दीप बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। बंगाल के खिलाड़ी आकाश के लिए टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है। उनका जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट के जुनून को बरकरार रखा। आकाश अब टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं। उनके यहां तक पहुंचने में एक दोस्त की काफी अहम भूमिका रही है। उन्हें भारत की मुख्य टीम में शामिल होने से पहले इंडिया ए के लिए भी खेलने का मौका मिला।

दोस्त की जिद ने बदली आकाश की जिंदगी

आकाश घरेलू मैचों में बंगाल के लिए खेलते हैं। उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आकाश को बचपन से ही क्रिकेट का नशा है और इसे उन्होंने हमेशा बरकरार रखा, लेकिन इसी बीच एक वक्त ऐसा आया जब वे पूरी तरह से टूट गए। एक खबर के मुताबिक 2013 में आकाश के पिता का निधन हो गया था। इस बीच वे कोलकाता में चल रही ट्रेनिंग को छोड़कर बिहार आ गए। इसके 6 महीने बाद उनके भाई का भी निधन हो गया। घर में शोक का माहौल था। इस वजह से उनकी मां वापस नहीं भेज रही थी, लेकिन दोस्त वैभव के प्रयास से उनकी मां राजी हो गईं। इस तरह वे वापस आए।

2016 में क्लब मैच में झटके थे 42 विकेट

रिपोर्ट के मुताबिक आकाश ने सौरव गांगुली की क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ली। इसके बाद वे 2016 में यूनाइटेड क्लब के लिए सिलेक्ट हुए। उन्होंने पहले साल में ही 42 विकेट ले लिए। आकाश अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से काफी चर्चा में आ गए थे। इसके बाद 2018-19 में उनका सिलेक्शन मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए हो गया। वे बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाने में भी सफल रहे।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दिखाया था दम

आकाश को हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छी बॉलिंग की। आकाश ने एक मुकाबले में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके बाद एक मैच में 6 विकेट और अगले मुकाबले में 5 विकेट लिए थे। आकाश 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 103 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही 418 रन भी बनाए हैं। वे लिस्ट ए के 28 मैचों में 42 विकेट ले चुके हैं।

ब्रेट ली के फैन हैं आकाश दीप

आकाश की बॉलिंग काफी अच्छी है। उनके आदर्श क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, लेकिन वे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली से भी इंस्पायर्ड हैं। आकाश इन स्विंग और आउट स्विंग दोनों ही तरह की गेंदबाजी करने में माहिर हैं। इसके साथ ही वे बैटिंग में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। वे मिडिल ऑर्डर में दम दिखा चुके हैं।

Visited 98 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर