CSK ने पांचवीं बार जीता खिताब, रविंद्र जडेजा ने आखिरी गेंद में चौका जड़कर दिलाई जीत

शेयर करे

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का फाइनल रोमांचक रहा। आखिर तक गुजरात-चेन्नई फैंस की सांसे अटकी रहीं। मैच की आखिरी दो गेंद थीं और जीत के लिए चेन्नई को 10 रन चाहिए थे। जडेजा क्रीज पर थे, उधर पवेलियन में बैठे कप्तान एमएस धोनी आंखें बंद कर जीत की प्रार्थना करते दिख रहे थे। तभी 20वें ओवर की आखिरी बॉल फेंकी गई और जडेजा ने चौका जड़ दिया। स्टेडियम में करंट सा दौड़ गया और चेन्नई के फैंस जश्न में डूब गए।

जडेजा के चौके साथ ही चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। जडेजा सीधे एमएस धोनी की तरफ दौड़े। धोनी की आंखों में आंसू थे। उन्होंने जड्डू को गोद में उठा लिया। हर कोई जश्न में डूबा हुआ था, जबकि गुजरात के स्टार बॉलर मोहित शर्मा मैदान में निराश बैठे दिखे।

आखिरी 2 गेंद और 10 रन
15 ओवर में 171 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी। मोहित शर्मा के सामने CSK के शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा थे। शुरुआती 4 गेंदों पर 3 ही रन आए। अब 2 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी।

मोहित ने पांचवीं गेंद स्लोअर यॉर्कर फेंकी, जडेजा क्रीज के अंदर गए और लॉन्ग ऑन की ओर बेहतरीन छक्का मार दिया। आखिरी बॉल मोहित ने लेग स्टंप पर फुल टॉस फेंकी, जडेजा ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और चौका लगाकर चेन्नई को IPL चैंपियन बना दिया।

माही ने जड्डू को गोद में उठाया
फाइनल की आखिरी गेंद पर चौका लगाते ही जडेजा जीत को सेलिब्रेट करते हुए CSK के पवेलियन की ओर दौड़ पड़े।

वह साथी खिलाड़ियों को दूर करते हुए धोनी के पास गए। जडेजा को देखते ही धोनी खुशी से झूम उठे और उन्हें गोद में उठा लिया। धोनी इमोशनल हो गए और जडेजा को बहुत देर तक गले लगाए रखा।

MSD ने की आखिरी गेंद पर आंखें बंद
मैच की आखिरी बॉल से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पवेलियन में बैठ कर अपनी आंखें बंद कर लीं। वह अपने मन में प्रार्थना करते नजर आए। धोनी के साथ ही CSK के कई फैंस स्टेडियम में बैठकर प्रार्थना करते देखे गए।

जडेजा ने जैसे ही विनिंग शॉट लगाया, सभी फैंस और CSK प्लेयर्स झूम उठे। धोनी तब भी शांत बैठे नजर आए, उन्हें सपोर्ट स्टाफ और बाकी खिलाड़ियों ने गले लगाया, लेकिन जड्डू को देखते ही वह भी इमोशनल हो गए।

हार्दिक से गले मिलते ही हंसने लगे एमएस धोनी
फाइनल हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘भगवान भी जानते हैं कि सबसे ज्यादा इस ट्रॉफी को कौन डिजर्व कर रहा था। इसीलिए धोनी के हाथ में ट्रॉफी है और हमारे पास अगले सीजन की तैयारी करने के लिए नई सीख।’

मैच के बाद हार्दिक और धोनी एक-दूसरे को गले भी लगाते नजर आए। गुजरात अपने डेब्यू सीजन के बाद लगातार 2 सीजन के फाइनल खेलने वाली पहली ही टीम बनी। हालांकि वे लगातार दूसरा टाइटल जीतने वाली टीम नहीं बन सकी।

फाइनल जीतते ही इमोशनल हुए अंबाती रायडू
CSK के मिडिल ऑर्डर बैटर अंबाती रायडू ने मैच से पहले ही कह दिया था कि IPL फाइनल उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा। वह इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। उन्होंने अपने आखिरी मैच में 8 गेंदों पर 19 रन की अहम पारी खेली और CSK को जीत के करीब पहुंचाया।

मैच जीतने के बाद ग्राउंड का चक्कर लगाते हुए उनकी आंखों से आंसू बह निकले। उन्हें साथी खिलाड़ियों ने गले लगाया। मैच के बाद धोनी ने भी कहा कि रायडू एक शानदार खिलाड़ी हैं, स्पिन और पेस दोनों ही तरह के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की क्षमता उन्हें बेहतरीन बनाती है। ट्रॉफी सेरेमनी के दौरान भी धोनी ने सबसे पहले रायडू को ही ट्रॉफी थमाई।

धोनी की बेटी जीवा ने उठाई IPL ट्रॉफी
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के आखिर में BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने महेंद्र सिंह धोनी को IPL ट्रॉफी थमाई। टीम ने 5वीं बार खिताब जीता। ट्रॉफी आते ही धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल रहे रायडू को ट्रॉफी दी। वहां रवींद्र जडेजा भी मौजूद थे। इन तीनों के ट्रॉफी उठाते ही टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी ट्रॉफी उठाई।

आखिर में धोनी की बेटी जीवा और टीम के बाकी खिलाड़ियों के बच्चों ने CSK के प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ के साथ भी ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेशन किया।

 

Visited 125 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर