Cancer Treatment: फ्री में कैंसर का इलाज, इस ऐप के जरिए लीजिए अपॉइंटमेंट

शेयर करे

कोलकाता : देश में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (ICMR-NCRP) के अनुसार, देश में कैंसर के मामलों की संख्या साल 2022 में 14.6 लाख से बढ़कर 2025 में 15.7 लाख होने का अनुमान है। वहीं वर्ष 2020 की तुलना में 2025 में कैंसर के मामलों में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। देश में, नौ में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने की संभावना है।

रूबी जनरल हॉस्पिटल की मुहिम

कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए रूबी जनरल हॉस्पिटल कैंसर मरीजों की सुविधा के लिए जल्द ही अपने ऐप रूबी 24*7 पर एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, जहां कैंसर से ग्रसित मरीजों को कैंसर के सही उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम निशुल्क परामर्श प्रदान करेगी।

रूबी जनरल हॉस्पिटल के चीफ जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) शुभाशीष दत्ता ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के दूर- दराज जिलों में रहने वाले लोगों के बीच पहुंचना है जो किसी न किसी वजह से कैंसर के सही इलाज प्राप्त नहीं कर पाते।

वीडियो कॉल पर मिलेगा फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन : कैंसर मरीज ऐप के जरिए डॉक्टरों की टीम से परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें अपना मेडिकल रिकॉर्ड और मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन ऐप पर अपलोड करना होगा। जिसके बाद मरीज को ऐप पर अपॉइंटमेंट बुक होने का नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा। शुभाशीष दत्ता ने बताया कि हर सप्ताह शनिवार की दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच 8 मरीजों को ऐप के वीडियो कॉल फीचर के जरिए पांच डॉक्टरों की टीम चिकित्सा के लिए सलाह देगी। पांच सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में कैंसर सर्जन, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और जनरल फिजिशियन शामिल होंगे। प्रत्येक मरीज को 15 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी परियोजना : अस्पताल सूत्रों के अनुसार ऐप के नए वर्जन का कार्य आखिरी पड़ाव में है। ऐप के नए वर्जन को इसी महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसके बाद मार्च महीने के प्रथम सप्ताह के हर शनिवार से कैंसर मरीज निशुल्क डॉक्टर परामर्स की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान उन्हें कैंसर की स्थिति और बेहतरीन इलाज के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए और (बंगाल सहित अन्य राज्यों के किन) अस्पतालों में मरीज अपने कैंसर का इलाज करा सकते हैं इसकी भी जानकारी दी जाएगी। जिससे की मरीज कम खर्च में सही इलाज हासिल कर सकें।

 

 

Visited 59 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर