Chaitra Navratri 2024 : कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और कंजिका भोग का समय होगा इतने बजे

शेयर करे

कोलकाता : आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है। इस दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। वहीं, नवरात्रि के अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन और हवन भी किया जाता है। इस दिन नौ कन्याओं और एक बटुक यानि बालक को भोज कराया जाता है और उन्हें दक्षिणा दी जाती है। इस परंपरा के पीछे कारण यह है कि बच्चे किसी भी नकारात्मक भावनाओं से रहित होते हैं। उन्हें शुद्ध आत्मा के रूप में देखा जाता है। वहीं, इस पूजन में नौ कन्याओं को देवी दुर्गा का रूप माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और कंजिका भोग का सही समय क्या है।
अष्टमी कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
इस बार कन्या पूजन का 2 शुभ मुहूर्त हैं, पहला सुबह 7 बजकर 51 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक और दूसरा अभिजीत मुहूर्त है जो 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक है। आपको बता दें कि महाअष्टमी को कन्या पूजन अभिजीत मुहूर्त में करना सबसे ज्यादा फलदाई होता है।
नवमी तिथि कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
आप नवमी को भी कन्या पूजन कर सकते हैं। इसका शुभ मुहूर्त 6 बजकर 27 मिनट से लेकर 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।
कन्या पूजन विधि
– कन्यापूजन में कन्याओं की उम्र 2 से 10 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, कन्या पूजन में 9 कन्याओं को होना जरूरी है। कन्या भोज की तैयारी कन्याओं को निमंत्रण देने के बाद शुरू करनी चाहिए।
– धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाअष्टमी को माता की पूजा हमेशा पूर्व की दिशा में बैठकर करनी चाहिए।
– कन्या पूजन में कन्याओं को आसन पर बैठाकर उनके पैर धोकर माथे पर तिलक लगाया जाता है। फिर हाथों में कलावा बांधा जाता है। इसके बाद प्रसाद के रूप में नारियल, मसालेदार चना और हलवा पूरी दिया जाता है।
– वहीं, उपहार के रूप में पैसे, गहने, कपड़े आदि सामर्थ्य अनुसार देते हैं। फिर उनका पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा किया जाता है।
– नवरात्रि में महाअष्टमी को महागौरी की पूजा के बाद उत्तर दिशा में रखे कलश का जल पूरे घर में छिड़कना चाहिए। इससे परिवार के सभी सदस्यों को आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है।

 

Visited 73 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर