कोलकाता: बंगाल में माध्यमिक परीक्षा के बाद उच्च माध्यमिक की परीक्षा में छात्रों के पास मोबाइल फोन पकड़े जा रहे हैं। 23 फरवरी को 7 परीक्षार्थियों से चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन पकड़े गए थे। छात्रों और अभिभावकों के लिए ये चिंता का विषय है। 23 फरवरी से पहले गुरुवार (22 फरवरी) को अलग-अलग जिलों में 3 छात्र परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के साथ पकड़े गए थे। इसका अंजाम यह हुआ कि वह अब इस साल परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इन तीनों को मिलाकर उच्च माध्यमिक परीक्षा के निष्कासित छात्रों की संख्या 17 हो गई है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए ये तीनों परीक्षार्थी अलग अलग जिले से हैं। गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक की पहली परीक्षा वाले दिन 5 छात्रों से मोबाइल बरामद किए गए थे। वहीं गुरुवार को फिर 3 छात्रों को मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया।
परीक्षार्थियों का पेपर रद्द, परीक्षा से हुए निष्कासित
वहीं शुक्रवार को जिन 7 छात्रों से मोबाइल फोन बरामद हुआ था उनमें से एक स्टूडेंट सिलीगुड़ी के श्री गुरु विद्या मंदिर हाई स्कूल, दो अलीपुरदुआर के स्कूल पार्श्वनाथ स्मृति विद्यापीठ (एच.एस), एक मालदह के स्कूल कनुआ भवानीपुर के. आर. हाजी नवाब हाई मदरसा, एक बर्दवान पूर्व के पालिशग्राम हाई स्कूल, एक नदिया के नंदनपुर आदर्श विद्यापीठ और एक स्टूडेंट उत्तर 24 परगना के कमरगंती हाई स्कूल का है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया और उनके सभी पेपर भी रद्द कर दिये गये हैं। इस दिन फिलोजॉफी विषय की परीक्षा थी। बता दें कि शुक्रवार तक HS की परीक्षा में इस तरह के कुल 24 मामले सामने आये थे। जिसके बाद सभी छात्रों को निष्काषित करने का फैसला लिया गया। यह घोषणा पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन के प्रेसिडेंट चिरंजीब भट्टाचार्य की ओर से आई है। जिन्होंने बताया कि 7 छात्रों को शुक्रवार को अयोग्यता का सामना करना पड़ा, इसके अलावा 17 छात्रों को पहले उनके पेपर लिखने से रोक दिया गया था। अब ये सभी छात्र इस साल परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
क्या है WBCHSE का नियम ?
बता दें कि परीक्षा के पहले ही बताया गया था कि यदि कोई मोबाइल, इयरपोड्स आदि के साथ पकड़ा गया तो उसे इस साल बोर्ड की परीक्षा देने नहीं दी जाएगी। पहले दिन-5, तीसरे दिन-3 , पांचवें दिन-6 और छठें यानी गुरुवार को-3 छात्रों सहित 17 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। आपको बता दें, पश्चिम बंगाल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल 16 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 29 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
छात्रों के लिए इन नियमों को फॉलो करना जरूरी
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना छात्रों के लिए जरूरी
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना पश्चिम बंगाल एडमिट कार्ड 2024 और स्कूल पहचान पत्र ले जाना होगा
छात्रों को केवल बुनियादी स्टेशनरी सामान जैसे नीला पेन, काला पेन, पेंसिल, इरेज़र आदि ले जाने की अनुमति है। उन्हें पर्यवेक्षक द्वारा प्रदान किए गए लेखन पैड पर सभी रफ काम करने होंगे।
इन चीजों को ले जाने से बचें छात्र
परीक्षा हॉल के अंदर छात्रों को कुछ चीजें लेना जाना मना है।
- मोबाइल फोन
- मोबाइल सिम कार्ड
- ब्लूटूथ डिवाइस
- स्मार्ट घड़ियाँ या इलेक्ट्रॉनिक घड़ियाँ जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित हैं
WBCHSE 2024- परीक्षा का शेड्यूल
February 16, 2024- Bengali (A), English (A), Hindi (A), Nepali (A), Urdu, Santhali, Odia, Telugu, Gujarati, Punjabi
February 17, 2024- Healthcare, Automobile, Organised Retailing, Security, IT, and ITES – Vocational Subjects
February 19, 2024- English (B), Bengali (B), Hindi (B), Nepali (B), Alternative English
February 20, 2024- Economics
February 21, 2024- Physics, Nutrition, Education, Accountancy
February 22, 2024- Computer Science, Modern Computer Application, Environmental Studies, Health & Physical Education, Music, Visual Arts
February 23, 2024- Commercial Law and Preliminaries of Auditing, Philosophy, Sociology
February 24, 2024- Chemistry, Journalism & Mass Communication, Sanskrit, Persian, Arabic, French
February 27, 2024- Mathematics, Psychology, Anthropology, Agronomy, History
February 28, 2024- Biological Science, Business Studies, Political Science
February 29, 2024- Statistics, Geography, Costing & Taxation, Home Management & Family Resource Management
Visited 81 times, 1 visit(s) today