Born 2 Dance Dancer’s Paradise का ग्रैंड फिनाले

कोलकाता : भारत की सबसे बड़ी डांस चैंपियनशिप – “बॉर्न 2 डांस – डांसर्स पैराडाइज” एक अलग तरह की डांस चैंपियनशिप है। कोलकाता के धन धान्य ऑडिटोरियम में काफी भव्य तरीके से इसकी समापन हुई। बॉर्न 2 डांस डांसर्स पैराडाइज नामक इस डांस कॉम्पिटिशन के ग्रैंड फिनाले को बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और डीआईडी फेम सौरभ बंगानी ओर विवेक जायसवाल ने जज किया। इस हसीन लम्हों में अभिनेत्री ट्रिना साहा, अभिनेता नील भट्टाचार्य, सेलिब्रिटी कलाकार, डीआईडी फेम कमलेश पटेल के साथ आरजे प्रवीण और समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थे।

ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये


मीडिया से बात करते हुए डीआईडी फेम, सौरभ और विवेक ने कहा, बॉर्न 2 डांस का काफी बेहतरीन तरीके से समापन किया गया है। इस आयोजन में नृत्य कौशल के मामले में हमारे लिए वास्तविक और बेहतरीन प्रतिभा का आकलन करना काफी मुश्किल था।

हमने चैंपियन ऑफ चैंपियंस को एक शानदार ट्रॉफी के साथ-साथ एक लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार के तौर पर देकर सम्मानित किया है। चूंकि हम कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं, इसलिए हम इसका हिस्सा बनने की कठिनाई को बखूबी समझते हैं। इसलिए, हमने बॉर्न 2 डांस लॉन्च करने का फैसला किया, जहां दुनिया भर के लोग एक डांस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और रियलिटी शो का हिस्सा बनने में सक्षम होने के लिए हमारे द्वारा तैयार और प्रशिक्षित होने का मौका पा सकते हैं।

5000 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के माध्यम से योग्य नृत्य उम्मीदवारों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करके सामने लाना था। 1 से 3 सितंबर तक चले इस डांस कार्निवल में 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जोहर बिखेरा।
इवेंट के बारे में बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने कहा, “बॉर्न 2 डांस, फेम – डीआईडी डबल्स फाइनलिस्ट, सौरभ और विवेक के दिमाग की उपज है, जो खुद कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं और उनमें से कई में विजयी भी हुए हैं। बॉर्न 2 डांस न केवल भविष्य के विशेषज्ञ नृत्य कलाकारों को ढूंढेगा और उनके नृत्य को एक अलग स्तर पर ले जाकर इस क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञों के सामने प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।
ग्रैंड फिनाले के विजेता:
• चैंपियंस ऑफ चैंपियंस – योगी हिमु (डुएट)
• सोलो ए (3 वर्ष से 8 वर्ष) – प्रथम – सायन द्युति भौमिक, द्वितीय – आशी हरीश पुनिकर, तृतीय – पहल ठक्कर
• सोलो बी (9 वर्ष से 15 वर्ष) – प्रथम – बलदेव सिंह, द्वितीय – सौम्यजीत पाल, तृतीय – सुभांगी दास
• सोलो सी (16 वर्ष से उपर) – प्रथम – सुशांत सिंह, द्वितीय – सुभाशीष मलिक, तृतीय (टाई) – भूषण टांडेकर + सौविक मंडल
• डुएट (कोई आयु सीमा नहीं) – प्रथम – योगीहिमु, दूसरा – प्यारे मित्र (सत्यम और सिमरन), तीसरा – कुंतल और भास्कर
• ग्रुप (न्यूनतम 3) – प्रथम – द फ्लो इंडिया, दूसरा – द डार्क डायनेस्टी, तीसरा (टाई) – यूडी गैंग + एस्ट्रा डांस एंड फिटनेस सेंटर
• मां और दादी मां – प्रथम – काबेरी रॉय, द्वितीय – मुन मुन रॉय, तृतीय – निशा उपाध्याय

देखें तस्वीरें और वीडियो

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Cup 2023: भारत को इन दो टीमों से रहना होगा सावधान!

नई दिल्ली: क्रिकेट का महाभारत 'वर्ल्ड कप 2023' की तैयारी में कई टीमें जुट गई है। इसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा। वर्ल्ड कप में आगे पढ़ें »

सन्मार्ग अपराजिता के 12वें संस्करण का सफल आयोजन

भारतीय निशानेबाजों ने जीता गोल्ड, 10 मीटर एयर राइफल में टूटा चीन का रिकॉर्ड

Asian Games 2023: भारतीय लड़कियों ने जीता गोल्ड, टिटास की शानदार गेंदबाजी

रूबरू 2.0 में अध्यात्म गुरु मोनिका सिंघल ने सफल जीवन के लिए किया मोटिवेट

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गौरांग जालान मिश्र कर रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व

कांग्रेस जंग लगा लोहा है, जहां जाती है प्रदेश बर्बाद होता है- पीएम मोदी

Sharadiya Navratri : हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें नवरात्रि की डेट, कलश स्‍थापना की …

महाराष्ट्र सीएम शिंदे के घर पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार, गणेश उत्सव में हुए शामिल

Raghav-Parineeti Wedding : … तो ये है ‌Priyanka Chopra के शादी में ना आने की वजह

ऊपर