बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार को बांग्ला नववर्ष के दिन घर से ही सड़ेगले अवस्था में शव बरामद किया गया। घर का शीशे का दरवाजा बंद होने पर भी ग्रील पर बाहर से लगे ताले को लेकर पहले ही संदेह जताया गया था कि यह मामला हत्या का हो सकता है। इसके साथ ही घर से कोई हथियार आदि नहीं बरामद होने, साथ ही कई और बिंदुओं पर हत्या की आशंका पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। छानबीन के क्रम में पुलिस ने सोमवार को शंकर के मकान में रहने वाले 2 किरायेदारों से भी पूछताछ की है।

मृतक की पत्नी पर शक की सुई

बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी आलोक राजोरिया ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है। वहीं इसदिन इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि बाप, बेटे, पोते के बीच संपर्क काफी अच्छे थे और कहीं कोई समस्या नहीं था सिर्फ अभिजीत की पत्नी मुन्नी के साथ ही इस परिवार को विवाद हुआ था। आरोप है कि मुनमुन का लगभग डेढ़ साल पहले एक किरायेदार के साथ ही विवाहेत्तर संपर्क हो गया था, इस कारण गत वर्ष जुलाई महीने में विवाद के बाद वह घर छोड़कर चली गयी थी। साथ ही आरोप यह भी है कि शंकर की संपत्ति को लेकर भी मुनमुन से विवाद हुआ था। लोगों ने आशंका जतायी है कि इस हत्याकांड में मुनमुन भी लिप्त है। फिलहाल पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। वहीं इसदिन इलाके में एक संदिग्ध चिट्ठी मिलने का भी दावा किया गया,चिट्ठी में लिखा गया है कि तीनों की हत्या करवायी गयी है। किरायेदारों को सब पता है, वहीं ​चिट्ठी में उल्लेख है कि इसके लिए 5 लाख रुपये तय किये गये थे जिसमें 2 लाख रुपये ही दिये गये हालांकि यह चिट्ठी अब तक पुलिस के हाथ नहीं आयी है। साथ ही पुलिस का कहना है कि इस चिट्ठी को पुलिस जांच का कोई आधार नहीं मान रही।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बुद्धदेव से किसी की तुलना नहीं हो सकती : मिथुन

कोलकाता : मशहूर अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बुद्धदेव आगे पढ़ें »

ऊपर