कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या, कसाई गिरफ्तार, हनीट्रैप की भी आशंका | Sanmarg

कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या, कसाई गिरफ्तार, हनीट्रैप की भी आशंका

कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की कोलकाता में हत्या से सनसनी फैल गई है। भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। पुलिस ने सांसद की हत्या में उनके बचपन के दोस्त के शामिल होने की बात कही है। लेकिन अब इस मामले में हनीट्रैप का एंगल भी सामने आ रहा है। लाश के टुकड़े करने वाले कसाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सांसद अनवारुल की हत्या मामले की जांच कर रही बंगाल पुलिस को शक है कि सांसद को हनीट्रैप का झांसा देकर कोलकाता के फ्लैट में बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि जांच से संकेत मिल रहे हैं कि बांग्लादेशी सांसद को हनीट्रैप के झांसे में फंसाया गया था। यह महिला मृतक सांसद के दोस्त की करीबी मित्र है। सांसद अनवारुल को कोलकाता के फ्लैट में इसी महिला द्वारा बुलाया गया था। पुलिस को शक है कि फ्लैट में जाने के बाद ही उनकी तुरंत हत्या कर दी गई थी।

मर्डर के लिए 5 करोड़ की सुपारी

CCTV फुटेज में अनवारुल को एक पुरुष और महिला के साथ फ्लैट में जाते देखा जा सकता है। इन दोनों शख्स को बाद में फ्लैट से बाहर आते और अगले दिन दोबारा फ्लैट में जाते देखा जा सकता है लेकिन सांसद को फ्लैट से कभी बाहर आते नहीं देखा गया। लेकिन ये दोनों आरोपी बड़े ट्रॉली सूटकेस लिए फ्लैट में दाखिल होते देखे जा सकते हैं। पुलिस का कहना है कि ये एक सुनियोजित हत्या है। सांसद के एक पुराने दोस्त ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए बहुत बड़ी रकम लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।

यह भी पढ़ें: भयंकर रूप ले रहा है रेमल! बंगाल की खाड़ी में चक्रवात को लेकर IMD ने दिया अपडेट

सांसद हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल CID ने बांग्लादेश के सांसद की हत्या मामले में पहली गिरफ्तारी की है। CID सूत्रों का कहना है कि जिहाद हलदार नाम के एक शख्स को पश्चिम बंगाल CID ने गिरफ्तार किया है। जिहाद पेशेवर कसाई है। उसे हत्या के मास्टरमांइड अकतारुजमां ने इस काम को अंजाम देने के लिए विशेष रूप से मुंबई से बुलाया था।

सूत्रों के मुताबिक, जिहाद को दो महीने पहले इस काम के लिए हायर किया गया था और मुंबई से कोलकाता बुलाया गया था। जिहाद को पांच करोड़ रुपये की सुपारी का एक हिस्सा भी दिया गया था। वह कोलकाता एयरपोर्ट के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। बता दें कि शुरुआती जांच में पता चला था कि सांसद अनवारुल के करीबी दोस्त ने इस मर्डर के लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। सांसद का ये दोस्त अभी अमेरिकी फरार हो चुका है।

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर