लिलुआ में फाइबर व रबर के गोदाम में लगी भयंकर आग | Sanmarg

लिलुआ में फाइबर व रबर के गोदाम में लगी भयंकर आग

हावड़ा : लिलुआ थाना अंतर्गत गदाधर भट्ट रोड इलाके में एक गोदाम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना मंगलवार की शाम की है। बताया जाता है कि यहां पर सुशील एंटरप्राइजेज़ नामक एक फाइबर पाइप और रबर की गोदाम थी जहां पर अचानक काला धुआं निकलते देख लोग डर गए और इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। धीरे – धीरे आग की लपटें तेज हो गई और काला धुंआ फैल गया। वहीं मौके पर इलाके के नेता व समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचते ही आग की लपटें काफी तेज हो गई और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस के अनुसार, उस समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।  इस घटना में हजारों की रूई जलने का अनुमान लगाया जा है। प्राथमिक जांच के बाद दमकल कर्मियों का अनुमान है कि शर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। उक्त अग्निकांड में क्षति का आंकलन नहीं किया जा सका है। गौरतलब है कि गर्मी के आते ही आग लगने की घटना अक्सर देखने को मिलते हैं।
Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर