
नई दिल्ली : सुबह की सैर पर जाना स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ सुबह की सैर पर जाते हैं और गप्पे मारते हुए समय व्यतीत करते हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें सुबह देर तक सोना पसंद है और वह सुबह की सैर जाने में कतराते हैं। हालांकि जब एक शख्स ने सुबह सैर पर नहीं पहुंचा तो सारे दोस्तों ने मिलकर उसे सबक सिखाने की योजना बनाई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक घर के बाहर खड़े हैं। दो लोग बैंड बजा बजा रहे हैं। सभी के चेहरे पर हंसी है। इसी बीच घर में से एक शख्स बनियान और शॉर्ट्स पहनकर बाहर आता है और बाहर खड़े लोगों को देखकर हंस पड़ता है। इतना ही नहीं वह हाथ जोड़कर सबको प्रणाम भी करता है।
पहले तो हुआ हैरान
Friends visited his house, calling him for morning walk, who was irregular in joining with them for morning walk 😂😂
HEALTH IS WEALTH pic.twitter.com/tORixXRJhU
— Dr Durgaprasad Hegde (@DpHegde) October 31, 2023
घर से बाहर निकलकर आते ही शख्स ढोल और बाजा देखकर पहले तो हैरान हुआ और फिर उसे पूरा माजरा समझ गया। वीडियो शेयर कर किए जा रहे दावे के मुताबिक, ये सभी लोग साथ सुबह की सैर पर जाते थे लेकिन एक शख्स अक्सर गायब रहता था। सबने मिलकर सबक सिखाने की योजना बनाई और सुबह सुबह बैंड लेकर घर पहुंच गए।