‘President of Bharat’ के डिनर में नजर आएंगे ये कारोबारी

शेयर करे

नई दिल्ली : कल यानी 9 सितंबर को जी20 में पधारे मेहमानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रात्रिभोज देंगी। इस स्वागत भोज में विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में अहम भूमिका निभाने वाले नामी गिरामी उद्योगपति भी शामिल होंगे। ये रात्रिभोज खास होगा। इसमें देश दुनिया की बड़ी शख्सियतें शामिल होंगी। प्रेसिडेंट ऑफ भारत की ओर से निमंत्रण पत्र बंट चुका है और 9 सितंबर को स्वागत भोज दिया जाएगा। वेन्यू मंडपम का मल्टीफंक्शनल हॉल, लेवल 3 और समय रात 8 बजे होगा। विभिन्न राष्ट्रीयध्यक्ष तो इसमें होंगे ही इसके अलावा देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले नामचीन कारोबारी शामिल होंगे।
इन कारोबारियों को दिया गया निमंत्रण
सूत्रों की मानें तो देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी के साथ ही टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और भारती एयरटेल के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल समेत करीब 500 बड़े कारोबारियों को रात्रिभोज के लिए न्योता मिला है। डिनर में देश के कुछ पूर्व वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। मौजूदा कैबिनेट में विदेशी प्रतिनिधि सांसदों और मंत्रियों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
6 से 56 साल तक के कलाकार

बताया जा रहा है कि 78 कलाकर देश की संगीत विरासत मेहमानों के सामने प्रस्तुत करेंगे। कलाकार 34 हिंदुस्तानी, 18 कर्नाटकी और 14 लोक उपकरणों का प्रयोग कर 3 घंटे की प्रस्तुति देंगे। देशभर से जुटे ये कलाकार 31 अगस्त से तैयारियों में जुटे हैं। इस ग्रुप में 6 साल की रक्षिता से लेकर 56 साल के सोनू धावालू तक शामिल हैं। रक्षिता वायलिन बजाएंगीं, जबकि 56 साल के सोनू धावालू महासे धंगाली प्लेयर हैं। इस पूरे ग्रुप में 11 बच्चे, 13 महिलाएं और 6 दिव्यांग, 26 पुरुष और 22 प्रोफेशनल शामिल हैं।

 

Visited 65 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर