ये भारतीय व्हिस्की बनी ‘World’s Best Whisky’ !

नई दिल्ली : भारत में बनी इंद्री व्हिस्की ब्रांड ने ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स’ में दुनिया की सबसे बेहतरीन शराब का खिताब जीता है। यह भारतीय व्हिस्की उद्योग के लिए एक खास उपलब्धि है क्योंकि यह प्रतियोगिता दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित व्हिस्की प्रतियोगिताओं में से एक है। देशभर के व्हिस्की प्रेमी इस उपलब्धि और जीत से खुश हैं।चलिए फिर आज इस व्हिस्की ब्रांड और इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंद्री ब्रांड 2 साल पहले हुआ था लॉन्च

‘इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023’ एक भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की कंपनी है। इसने हाल ही में ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का खिताब जीता है।इंद्री व्हिस्की ब्रांड को हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज ने 2021 में लॉन्च किया था, जिसे इंद्री-ट्रिनी के नाम से भी जाना जाता है। पिछले 2 सालों में इंद्री कंपनी ने 14 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते और जल्द ही उच्च गुणवत्ता वाली व्हिस्की के तौर पर प्रतिष्ठा हासिल की।
‘व्हिस्की ऑफ द अवार्ड्स’ दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-टेस्ट वाली प्रतियोगियाओं में से एक है। इसका आयोजन हर साल होता है।इसमें दुनियाभर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों का मूल्याकंन किया जाता है।इस बार भारतीय सिंगल माल्ट इंद्री ब्रांड ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट सहित कई अन्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को हरा दिया। यह भारतीय व्हिस्की उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

इंद्री ने इंस्टाग्राम पर साझा की पोस्ट

इंद्री ने अपनी इस जीत के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा की है।इसमें उसने लिखा, ‘धुंधली फुसफुसाहट से लेकर स्वादों की सिम्फनी तक, यह एक ऐसी व्हिस्की है, जो अब व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड 2023 में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ पुरस्कार जीत चुकी है। इस दिवाली उत्सव की शुरुआत इस दिवाली कलेक्टर संस्करण के साथ करें।’ इंद्री के इस पोस्ट पर 9,000 से ज्यादा लाइक्स आए हैं। इंद्री व्हिस्की एक्स-बोर्बोन, एक्स पीएक्स शेरी और एक्स-फ्रेंच ओक पीप जैसी कई चीजों के संयोजन के साथ बनती है। इससे इसका स्वाद धुएं, फल और मसालों के मिश्रण जैसे होता है, इसलिए यह लोगों को यह खूब पसंद आती है।

इंद्री व्हिस्की की कीमत

इंद्री व्हिस्की की कीमत हर राज्य में अलग-अलग है।महाराष्ट्र में इसकी कीमत 5,100 रुपये है, जबकि हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे कुछ अन्य राज्यों में इसकी कीमत 3,100 रुपये है।फिलहाल इंद्री ब्रांड भारत के 19 राज्यों और 17 अन्य देशों में उपलब्ध है और यह इस साल के नवंबर महीने से अमेरिका और कुछ अन्य यूरोपीय देशों में भी उपलब्ध होगी।

Visited 161 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Bengal Covid Cases : बंगाल में फिर आ धमका कोरोना

नए वैरिएंट के 30 मामले मिले कोलकाता : महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के बाद अब बंगाल में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। इसकी वजह आगे पढ़ें »

Helicopter Crash: ‘क्रैश के बाद नहीं मिल रहा ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर’

Delhi Metro में Reel के लिए अश्लील डांस, लड़की का वीडियो वायरल

West Bengal Weather: बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

‘TMC के आतंक और भ्रष्टाचार का किला ढहेगा’, मेदिनीपुर में बोले PM मोदी

पार्टनर की मौत से दुखी एक्टर ने किया सुसाइड : बस दो दिन इंतजार करो…

झाड़ग्राम से BJP सांसद कुंअर हेम्ब्रम TMC में हुए शामिल, पार्टी ने नहीं दिया था टिकट

यूपी में अखिलेश-राहुल की रैली में भगदड़, बिना भाषण दिए ही लौटे वापस

जब मैथ व फिजिक्स में सौ में सौ तो बायलॉजी में 96 क्यों

बिष्णुपुर में TMC पर बरसे PM मोदी, ‘भ्रष्टाचारियों के घर बिकवा देंगे’

ऊपर