डांट से नाराज था रसोइया, बिजली की तार से मालकिन को दिया झटका, फिर माफी मांगकर कही ऐसी बात…

मुंबई : मायानगरी मुंबई से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक रसोइया अपनी मालकिन से नाराज था क्योंकि महिला ने उसे डांटा था। इसके बाद उसने महिला को बिजली का झटका दिया। पीड़िता जब सो रही थी तब रसोइया तार लेकर खड़ा था जैसे ही महिला की नींद खुली आरोपी ने उसे बिजली के झटके दिए। पीड़ित महिला स्कूल टीचर हैं। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मुंबई में एक स्कूल टीचर को उसके रसोइये ने बिजली के झटके दिए क्योंकि उसने उसे डांटा था। एक रिपोर्ट के अनुसार 25 साल के रसोइये राजकुमार सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। वह रविवार को हुई घटना के बाद से फरार था।
अंधेरी के हाई राइज बिल्डिंग की घटना
यह घटना रविवार दोपहर अंधेरी में एक हाई राइज बिल्डिंग में हुई। दरअसल, राजकुमार सिंह ने दो साल तक फ्लैट में रसोइया के रूप में काम किया था। उसके पास घर की चाबी थी। उसी चाबी का इस्तेमाल कर वह घर में घुसा था।
पीड़िता बेथशेबा मॉरिस सेठ ने बताया कि वह झपकी से उठी तो उसने सिंह को एक बिजली का तार पकड़े हुए देखा। वह उसके ऊपर एक सॉकेट में लगा हुआ था। सेठ ने आगे बताया, “उसने मेरे दाहिने हाथ में तार दे दिया और मुझे बिजली के झटके दिए। इसके बाद उसने मुझसे पूछा, “अब कैसा लग रहा है?”
गला घोंटने की कोशिश की
पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी सिंह ने उसका गला घोंटने की कोशिश की। हाथापाई के दौरान उसका सिर फर्श पर टकरा गया। उसका 11 साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। वह पीड़िता की चीखें सुनकर दौड़कर अंदर आया, लेकिन पीड़िता ने उसे अपने कमरे में छिपने के लिए कहा। पीड़िता को डर था कि सिंह उस पर भी हमला कर देगा। सेठ की शिकायत के अनुसार, इसके बाद सिंह ने तब अपना हमला रोक दिया और माफी मांगकर कहा, “मैंने ये क्या किया, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।” पीड़िता ने जब माफी “स्वीकार” कर ली तो वह वहां से चला गया। फिलहाल, अंबोली पुलिस ने राजकुमार सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर