मोतिहारी-बगहा में महावीरी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी, जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद

बिहार के मोतिहारी और बगहा में सोमवार (21 अगस्त) को महावीरी जुलूस निकाली गई। जुलूस निकालने के दौरान कुछ जगहों पर पत्थरबाजी हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों पर शोभायात्रा पर पत्थरबाजी का आरोप लगा। फिलहाल पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है।

मोतिहारी: सोमवार (21 अगस्त) को नागपंचमी के दिन बगहा और मोतिहारी में हिंदू और मुस्लिम पक्ष भिड़ गए। दरअसल, स्थानीय लोगों द्वारा कुछ जगहों पर महावीरी यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान मुस्लिम समाज की ओर से तीन जगहों पर पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी की वजह से भीड़ में मौजूद कई लोग घायल हो गए। वहीं, बगहा में स्थिति आज भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पश्चिमी चंपारण के DM दिनेश राय घटनास्थल पर मौजूद हैं। शहर के रतनमाला इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

तीन इलाकों में हुई झड़प
बता दें कि सोमवार (21 अगस्त) को पूर्वी चंपारण के मेहसी, कल्याणपुर और दरपा इलाकों में झंडा लगाने के दौरान हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर बवाल को रोक दिया। तीनों इलाकों में पुलिस कैंप कर रही है। वहीं नगर थाना के रतन माला इलाके में भी झड़प हुई। झड़प में 12 लोग घायल हो गए। घायलों में दो पुलिसकर्मी और एक पत्रकार शामिल है। घटना के बाद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।

मस्जिद के पास जुलूस पहुंचने पर विवाद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रतन माला में जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। उन्होंने जुलूस को मस्जिद के पास से नहीं ले जाने को कहा। इसके बाद दोनों ओर से नोकझोंक शुरू हुई फिर तोड़फोड़ और पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया। डीएम दिनेश राय और एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह मौके पर पहुंचीं। बता दें कि घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज जारी है। एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर है जबकि अन्य लोगों की स्थिति सामान्य है।

मोतिहारी में भी हुई पत्थरबाजी
मोतिहारी के दरपा, कल्याणपुर और मेहसी थाना इलाके में भी पत्थरबाजी की ख़बर आई। दरअसल, दरपा थाना के पिपरा गांव में जुलूस कचहरी टोला से पछियारी टोला पहुंचा। इसके बाद दोनों ओर से किसी बात को लेकर बहस हुई। बहस के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों पर ईट-पत्थरों से हमला किया। हमले में कई लोग जख्मी हो गए। इनमें दरपा के SHO धर्मेंद्र यादव को चोट लगने की ख़बर आई। वहीं मेहस और कल्याणपुर थाना इलाके में महावीरी झंडा यात्रा के दौरान झड़प की बात कही जा रही है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है। तीनों इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Amitabh Bachchan: यादगार रहेगा अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे!  देखते ही रह जायेंगे उनके फैंस

मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पांच दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने हर किरदार से फैंस आगे पढ़ें »

केरल: तेज बारिश के दौरान गूगल मैप से चल रही कार नदी में गिरी, दो डॉक्टरों की मौत

World Cup 2023: उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे दिखाएंगे जलवा, जानें सबके नाम

एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने स्वच्छता दिवस का किया पालन

सीआईएसएफ बागडोगरा ने मनाया स्वच्छता अभियान

राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पलटने की साजिश, वीडियो हुआ वायरल

Ajab Gajab : भैंस खा गई दो लाख का मंगलसूत्र, 65 टांके लगाकर …

प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच Anushka के लिए Virat ने इमरजेंसी फ्लाइट …

लंगर हॉल में राहुल गांधी ने धोए बर्तन, स्वर्ण मंदिर पहुंचकर टेका माथा

Asian Games 2023: अपने ही देश की खिलाड़ी को एथलीट स्वप्ना बर्मन ने कहा ‘ट्रांसजेंडर’, ये है पूरा मामला

ऊपर