Solar Storm: सूरज पर आया सौर्य तूफान, ISRO के Aditya-L1 ने कैप्चर की तस्वीरें

शेयर करे

नई दिल्ली: इनदिनों सूरज में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। ISRO के आदित्य एल-1 ने कुछ ऐसी तस्वीरें खींची है जिसने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। ये तस्वीरें सूरज पर आए भयानक सौर तूफान की है। ये सौर तूफान सूरज से निकलकर पृथ्वी की ओर आ रहा है। बताया जा रहा है कि सूरज से एक ऐसी सौर लहर निकली है जो पिछले 50 साल में सबसे भयंकर है। ये धरती की ओर आ रही है।  जिसकी तीव्रता  X8.7 बताई जा रही है। ये सौर लहर सूरज के उसी धब्बे से निकली है जहां 11 से 13 मई के बीच दो बार विस्फोट हुआ था।

 

आदित्य एल-1 ने कैप्चर की सौर लहर

सूरज से निकलने वाली इन लहरों को इसरो के सूर्ययान आदित्य-एल1 (Aditya-L1) ने कैप्चर की हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य-एल1 ने 11 मई को X5.8 तीव्रता की सौर लहरों को कैप्चर किया था। हालांकि राहत की बात ये है इस सौर लहरों से भारत में कोई नुकसान नहीं होगा। इसरो ने कहा कि भारत और उसके आसपास का इलाका सौर तूफान की चपेट में नहीं आया। इस सौर लहरों का असर ज्यादातर अमेरिकी और प्रशांत महासागर के ऊपरी इलाकों में देखने को मिलेगा।

NASA ने की सौर तूफान की पुष्टि

इतना ही नहीं इसरो के इस ऑब्जरवेशन की नासा ने भी पुष्ट की है। वहीं NOAA के स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने 14 मई ही सूरज से खतरनाक सौर लहर को निकलते देखा। बताया गया कि ऐसी लहरें पिछली आधी सदी में नहीं निकली थी। इसकी वजह से धरती पर रेडियो ब्लैकआउट्स होने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि इसका असर खासतौर पर मेक्सिको में देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Kolkata Metro: नेताजी भवन स्टेशन पर सुसाइड का प्रयास, 1 घंटे तक बंद रही मेट्रो

सूरज में हुए चार दिन में तीन बड़े धमाके

बताया जा रहा है कि सूरज में 11 से 14 मई के बीच चार बड़े धमाके हुए। हैरानी की बात ये है कि ये सभी धमाके एक ही स्थान पर हुए। जिसकी वजह से सप्ताह के आखिर में भयानक सौर तूफान आया। बताया जा रहा है कि सूरज में अब भी धमाके हो रहे हैं। 10 मई को सूरज में में एक एक्टिव धब्बा नजर आया था। जिसे AR3664 नाम दिया गया था। उसके बाद इसमें तेज विस्फोट हुआ। इसके बाद सूरज की एक लहर धरती की ओर तेजी से बढ़ी. जो X5.8 क्लास की सौर लहर थी।

रेडियो सिग्नल पर पड़ता है असर

जानकारी के मुताबिक, इस तरह की सौर लहरों की वजह से सूरज की तरफ वाले धरती के हिस्से में हाई फ्रिक्वेंसी रेडियो सिग्नल खत्म हो जाते हैं। इस समय सूरज पर जिस जगह बड़ा सनस्पॉट बना हुआ है। वह धरती की चौड़ाई से 17 गुना ज्यादा है। सूरज की तीव्र सौर लहरों की वजह से धरती के उत्तरी ध्रुव वाले इलाके में वायुमंडल सुपरचार्ज हो गया है। जिससे पूरे उत्तरी गोलार्ध पर कई जगहों पर नॉर्दन लाइट्स देखी गईं।

Visited 54 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर