मणिपुर हिंसा: ‘सेना 2 दिनों में रोक सकती है हिंसा’, राहुल का PM मोदी पर गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर पर पीएम मोदी के दिए भाषण पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में BJP ने भारत की हत्या की। वहीं सेना द्वारा हिंसा रोकने को लेकर भी बड़ी बात कही।

Manipur Violence: मणिपुर में हुई हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (11 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में गुरुवार को दिए भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मणिपुर में आग लगाना नहीं जलाना चाहते हैं।पीएम के भाषण पर कहा कि वो इस गंभीर मुद्दे पर सदन में हंस रहे थे, मजाक उड़ा रहे थे।

‘केवल 2 मिनट मणिपुर पर हुई बात’

राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में महीनों से जल रहा है। महिलाओं, बेटियों की रेप हो रही हैं। संसद में कल पीएम ने 2 घंटे 13 मिनट तक भाषण दिया। जिसके अंत में 2 मिनट उन्होंने मणिपुर पर बात की।

‘2 दिनों में सेना कर सकती थी कंट्रोल’
राहुल ने कहा कि मणिपुर में हुई हिंसा को आर्मी के जवान दो दिनों में रोक सकते हैं लेकिन पीएम को मणिपुर जलाना था और वहां लगी आग को वह बुझाना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि 19 साल के अनुभव में उन्होंने मणिपुर में जो देखा और सुना वह पहले कभी नहीं देखा था। प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए।

‘मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें’
पीएम मोदी को मणिपुर का दौरा करने के लिए राहुल ने कहा कि पीएम मणिपुर जाकर वहां लोगों से बात कर सकते थे। उन लोगों को भरोसा देते हुए वहां कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें। सवाल यह नहीं है कि 2024 में मोदी जी पीएम बनेंगे। असली सवाल मणिपुर में हो रही हत्याएं हैं। जहां आम इंसान और बच्चे मारे जा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की राजनीति की वजह से मणिपुर बर्बाद हो गया। इसी वजह से मैनें कहा था कि भारत माता की हत्या की गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर