अब दूरदर्शन का लोगो भी हुआ भगवा, लोग बोले….

नई दिल्‍ली : भारत सरकार की प्रसार भारती सेवाओं में दूरदर्शन डीडी न्यूज चैनल ने अपना लोगो लाल से भगवा कर लिया है।इसको लेकर पूरे देश से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मामले पर कुछ लोगों ने सराहना की तो कुछ तंज कसते नजर आए। प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है। बता दें कि विपक्षी दल इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, चैनल ने सिर्फ एक बदलाव के लिए ऐसा किया लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बदलाव को लागू करने की आवश्यकता पर सवाल उठाए है।

लोगो शेयर होते ही मचा बवाल

बता दें क‌ि मंगलवार शाम को डीडी न्यूज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपने नए लोगो का एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट कि हम अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं। इसके तुरंत बाद, टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने लोगो बदलने की पर कहा कि राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है। बता दें क‌ि इसके पूर्व सीईओ ने कहा क‌ि मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं – यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार भारती है। बता दें क‌ि इस आलोचना पर प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगो में बदलाव ‘आकर्षक रंग’ के लिए किया गया है। यह सब केवल एक बदलाव और चैनल की ब्रांडिंग के लिए किया गया है। सिर्फ लोगो ही नहीं बल्कि चैनल की लाइटिंग में भी काफी बदलाव किया गया है। वहीं विपक्षी पार्टियों ने कहा कि यह सरकारी संस्थानें पर कब्जा करने का प्रयास है।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर