National Cinema Day: सभी मल्टीप्लेक्स में 13 अक्टूबर को मूवी की टिकट मिलेगी सिर्फ 99 रुपये में,

नई दिल्ली : सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। नेशनल सिनेमा डे पर एक बार फिर दर्शकों को सस्ते दामों में टिकट देखने को मिलेंगी। दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई ने गुरुवार को घोषणा की कि इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा। एमएआई ने ऐलान किया कि 13 अक्टूबर को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे 99 रुपये में फिल्म
एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है। बयान के मुताबिक, ”इस विशेष मौके पर सभी उम्र के लोग साथ मिलकर एक दिन के लिए सिनेमा का आनंद ले सकेंगे और इस साल बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई फिल्मों का जश्न मनाएंगे।” एसोसिएशन ने बताया, ”सभी प्रशंसकों को दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इस सफलता में योगदान दिया और उन सभी प्रशंसकों को खुला निमंत्रण, जिन्होंने अभी तक सिनेमाघरों का रुख नहीं किया है।”
पिछले साल 23 सितंबर को मनाया गया था नेशनल सिनेमा डे
एमएआई के मुताबिक, रिक्लाइनर और प्रीमियम प्रारूप को छोड़कर फिल्म प्रशंसक 13 अक्टूबर को 99 रुपये में किसी भी फिल्म का कोई भी शो देख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया था और एक दिन में 65 लाख लोगों ने देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म देखी थी।

 

Visited 76 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

अमिताभ बच्चन ने पोते की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ के ट्रेलर रिलीज पर दी बधाई

मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'द आर्चीज' के साथ अभिनय पारी की शुरूआत कर रहे अपने नाती अगस्त्य नंदा को फिल्म की रिलीज के अवसर आगे पढ़ें »

इस महिला को हर 3 महीने पर आता है हार्ट अटैक, डॉक्टर भी हुए हैरान

मुंबई: कोरोना के बाद से देश में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आई है। एक आकंड़े के मुताबिक साल 2022 में 32,457 लोगों की आगे पढ़ें »

ऊपर