Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, देश तोड़ने का लगाया आरोप

शेयर करे

सक्ती: PM मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सक्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर उसके गोवा के लोकसभा उम्मीदवार की उस कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा, जिसमें कहा गया है कि तटीय राज्य पर भारतीय संविधान थोपा गया है। पीएम मोदी ने इसे देश को तोड़ने की एक ‘चाल’ करार दिया। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से ही तुष्टिकरण में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के कथित बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है, इसलिए वह देश में अपने लिए ऐसे टापू बनाना चाहती है।

विरीएटो फर्नांडिस के बयान का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने राज्य के जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती कस्बे के करीब एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की सत्ता में भागीदारी पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेस ने एक बड़ा खेल शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘‘पहले कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित कर देंगे। अब कांग्रेस के गोवा के उम्मीदवार कह रहे हैं कि गोवा पर भारत का संविधान लागू नहीं होता है। वह साफ-साफ कह रहे हैं कि गोवा पर देश का संविधान थोपा गया है।’’ प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के कांग्रेस उम्मीदवार विरीएटो फर्नांडिस के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पुर्तगाल से आजादी मिलने के बाद गोवा पर भारतीय संविधान थोपा गया।

शहजादे को बताई बयान वाली बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ”उन्होंने (कांग्रेस उम्मीदवार) ने यह बात कांग्रेस के शहजादे को बताई है। यह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान है कि नहीं। यह भारत के संविधान का अपमान है कि नहीं। यह भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ है कि नहीं है। कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि गोवा में देश का संविधान नहीं चलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जम्मू कश्मीर के लोग भी कहा करते थे, आपने आशीर्वाद दिया, उनकी बोलती बंद हो गई। अब वहां भारत का संविधान चल रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस का उम्मीदवार कह रहा है कि उसने अपने नेता को से कहा है, इसका मतलब उसके नेता ने उससे मौन सहमति जताई है। यह देश को तोड़ने की सोची-समझाी चाल है। कांग्रेस को देश के एक बड़े हिस्से ने नकार दिया है, इसलिए वह देश में ही ऐसे टापू बनाना चाहती है। आज गोवा में संविधान को बाहर कर रहे हैं, कल पूरे देश से बाबा साहब के संविधान को बाहर करने का पाप करेंगे।”

कोई नहीं बदल सकता संविधान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना देश के लिए कोई दृष्टिकोण है ना ही उसे गरीब के कल्याण के बारे में कुछ पता है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के इस आरोप पर भी निशाना साधा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी। उन्होंने कहा कि ”कितने दिन झूठ चलाते रहोगे, मेरे शब्द लिख कर रख लो, मोदी और भाजपा को छोड़िए, बाबा साहब आंबेडकर आकर कहेंगे तो भी यह होने वाला नहीं है, कोई संविधान बदल नहीं सकता है।” उन्होंने जनता से कहा कि ”मेरी एक बात याद रखें कि ‘इंडी’ गठबंधन को आपको दिया गया वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता। भाजपा नीत राजग को दिया गया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा। इसलिए आपको हर बूथ पर कमल खिलाना है।’’

Visited 26 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर