रक्षाबंधन पर खान सर ने बनाया World Record, 7000 से ज्यादा लड़कियों से बंधवाई राखी, सामने आया VIDEO

पटना : पटना के फेमस ऑनलाइन ट्यूटर खान सर को अब पूरा देश जानने लगा है। लोग अक्सर उनके ज्ञान की तारीफ करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनकी कोई न कोई वीडियो देखने को मिल जाती है। कभी अपने फनी बोल तो कभी विवादित बयानों के चलते खान सर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब रक्षाबंधन के इस त्योहार के अवसर पर खान सर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। हालांकि इस बार ना तो वह किसी विवादित बयान के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने हैं और ना ही अपने किसी अटपटे बोल के चलते।

…तो इसलिए बनें चर्चा का मुद्दा

इस बार खान सर ‘राखी’ के चलते चर्चा का मुद्दा बन गए हैं। दरअसल खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उनके ढेरों छात्र शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा बच्चे आए थे, जिन्होंने अपने टीचर यानी खान सर को अपना भाई माना और उनकी कलाई पर राखी बांधी। रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर को 7000 लड़कियों ने राखी बांधी। राखी का ये कार्यक्रम ढाई से तीन घंटे तक चला यानी ढाई घंटे तक लडकियां खान सर को राखी बांधती रहीं।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा

सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटोज़ भी वायरल हो रही हैं, जिसमें छात्राएं अपने टीचर को राखी बांधती नजर आ रही हैं। यहां तक कि खुद खान सर ने भी अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी से भरा उनका हाथ देखा जा सकता है। खान सर ने यह दावा भी किया है कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्योंकि पहले कभी किसी को इतनी ज्यादा राखियां नहीं बांधी गई हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं तो अब अपना हाथ भी नहीं उठा सकता। क्योंकि मेरे हाथ पर 7 हजार से ज्यादा राखियां बांधी गई हैं।’ खान सर ने आगे यह भी कहा कि जब वह इन राखियों को खोलते वक्त गिनेंगे, तभी सही आंकड़ा बता पाएंगे कि उनके हाथों पर कितनी राखियां बांधी गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी लड़कियों से राखी बंधवाई।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर