शिवरात्रि पर हुआ ऐलान, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट | Sanmarg

शिवरात्रि पर हुआ ऐलान, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Fallback Image

नई दिल्ली: आज महाशिवरात्रि पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट की खुलने की घोषणा कर दी गई है। मंदिर ट्रस्ट ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की शुभ तिथि की घोषणा की है। 10 मई को पूरे विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

 

10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

ट्रस्ट के मुताबिक, भगवान केदार नाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति की 5 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजा होगी। विभिन्न पड़ावों से होकर 9 मई के शाम तक केदारनाथ धाम पहुंचेगी। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को शुक्रवार सुबह 7 बजे खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय की गई है।

 

ये भी पढ़ें: राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान हादसा, 14 बच्चे करंट से झुलसे

 

इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

बता दें कि इससे पहले बसंत पंचमी पर भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई थी, जिसमें 12 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट इस बार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की घोषणा हुई थी। वहीं, आज महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गई। साथ ही आज महाशिवरात्रि के मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया है।

Visited 49 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर