अतीक गैंग पर फिर रंगदारी मांगने का आरोप, बेटे को रिमांड पर लेगी यूपी पुलिस

यूपी में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के अब उनके बेटों पर जेल से सक्रिय गैंग चलाने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

प्रयागराज: शनिवार (12 अगस्त) को मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद के बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) के खिलाफ एक ही दिन में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। करेली थाने में रंगदारी और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं, रिमांड पर लेकर जल्द पूछताछ की जा सकती है।

क्या है पूरा मामला ?

प्रयागराज के करेली इलाके में मोहम्मद अफजल नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का आरोप है कि तीन लोगों ने मिलकर उनके भतीजे और उनपर हमला कर पिटाई की। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने खुद को अली के लोग बता रहे थे। अफजल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 30 लाख रुपए रंगदारी न देने पर उनपर हमला किया गया। अली के लोगों ने उनसे कहा कि अगर पैसे नहीं है तो एक जमीन उनके नाम कर दो। अफजल ने अली के शार्प शूटर असद कालिया द्वारा फोन कर धमकी देने की बात कही। आरोप के अनुसार 7 अगस्त की शाम को अफजल पर हमला किया था। वारदात के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ था इसलिए शिकायत में देरी की बात कही। मामले में पुलिस ने अली और उसके साथियों पर IPC की धारा 323,506,504 और 120B के तहत FIR दर्ज की।

पूर्व विधायक के भाई को धमकी देने का आरोप

रंगदारी के मामले में दर्ज दूसरा केस पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई वाशिक जाफरी ने कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अली अपने गुडों की मदद से डराकर 10 लाख रुपए रंगदारी मांगे थे। बदमाशों ने घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में अली और उसके दो दोस्त असद कालिया और इमरान पर मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। उससे छोटा बेटा प्रयागराज जेल में है। पांच बेटों में से एक छोटा बेटा यूपी STF के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन फरार है। दो नाबालिग बेटों को चिल्ड्रन होम में रखा गया है। वहीं, पुलिस अली और उमर को रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ कर सकती है।

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली में दहशत: स्कूलों के बाद अब अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नयी दिल्ली : दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली आगे पढ़ें »

ऊपर