Hug Day 2024 Wishes: ‘हग डे’ पर इन खास संदेशों से पार्टनर को करें विश | Sanmarg

Hug Day 2024 Wishes: ‘हग डे’ पर इन खास संदेशों से पार्टनर को करें विश

नई दिल्ली: आज वेलेंटाइंट्स वीक का छठा दिन है। 12 फरवरी के दिन ‘हग डे’ के रूप में कपल मनाते हैं। अपने साथी को गले लगाने और उन्हें यह बताने का एक अवसर है कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं। आप उन्हें शुभकामनाएं, फोटो, कोट्स, SMS, वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस और संदेश भेजकर इसे एक्स्ट्रा स्पेशल बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए चुन कर कुछ खास संदेश लेकर आए हैं।

Hug Day पर शुभकामनाएं संदेश

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार
हैप्पी हग डे 2024

 

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
हैप्पी हग डे 2024

 

एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बांहों की पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाए
हैप्पी हग डे 2024

 

रोमियो ने जैसे जूलिएट को
लैला ने जैसे मजनू को
हीर ने जैसे रांझा को
लगाया था गले प्रिय
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो,0
हैप्पी हग डे 2024

Visited 105 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर