…जब CM Mamata banerjee ने इन्हें देखते ही कह दिया, ‘हमारा फेवरेट…’

नई दिल्ली : विपक्षी दलों की दूसरी बड़ी बैठक खत्म हो गई है। बेंगलुरु में दो दिनों तक चले मंथन के बाद विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने बैठक में बनाई गई योजना के बारे में मंगलवार (18 जुलाई) को जानकारी दी। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने इस दौरान राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमारा फेवरेट राहुल गांधी”। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की जिंदगी खतरे में है चाहे वह दलित हो, मुस्लिम हो, हिंदू हो या सिख हो। चाहे मणिपुर हो, अरुणाचल हो, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल या महाराष्ट्र हो सरकार का एक ही काम है “सरकार बेचना और सरकार खरीदना”।

ममता बनर्जी ने NDA को किया चैलेंज 

ममता बनर्जी ने एनडीए को चैलेंज करते हुए कहा, “एनडीए या बीजेपी क्या आप इंडिया को चुनौती दे सकते हैं? हमें अपने देश से प्यार है हम सच्चे देशभक्त हैं। 2024 के चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन को INDIA नाम दिया गया है, जोकि युवाओं, छात्रों, महिलाओं, किसानों समेत सभी के लिए है।”

बीजेपी पर साधा निशाना

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “भारत को आपदा से बचाना जनता का काम है। आप लोगों को काम है देश के लोगों को बचाना। देश को बचाना है तो बीजेपी को हराना होगा, जो देश बेचने का काम कर रहा है। लोकतंत्र को खरीदने का काम कर रहा है। इसलिए आज एजेंसी को काम नहीं करने दिया जाता है। विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है।”

मुंबई में होगी तीसरी बैठक 

वहीं, अब विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होनी है। तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों के आपसी तालमेल के लिए 11 सदस्यीय कमिटी गठित की जाएगी। समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर कस रहा शिकंजा, NIA ने प्रॉपर्टी किया जब्त

अमृतसर: प्रतिबंधित संगठन खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ा एक्शन लिया गया है। NIA ने पन्नू के कई ठिकानों पर शनिवार(23 सितंबर) को छापेमारी आगे पढ़ें »

ऊपर