चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम उठाया है। मिसाइल डिलीवर करने के दौरान भारत और फिलीपींस के अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। फिलीपींस को भारत की तरफ से क्रूज मिसाइलें ऐसे समय में मिली हैं, जब उसका चीन के साथ विवाद चल रहा है। दक्षिण चीन सागर में आए दिन फिलीपींस और चीन की नौसेना का आमना-सामना आए दिन होता है। माना जा रहा है कि फिलीपींस इन मिसाइलों को चीन की ओर तैनात कर सकता है, ताकि चीन की सेना से अपनी रक्षा कर सके। क्रूज मिसाइलों के लिए भारत और फिलीपींस के बीच दो साल पहले डील हुई थी। ये डील 375 मिलियन डॉलर (लगभग 3000 करोड़ रुपये) की थी।

मिसाइलों को लेकर फिलीपींस पहुंचा विमान

भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान शुक्रवार को ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप लेकर फिलीपींस पहुंचा। भारतीय दल में वायुसेना, नौसेना और ब्रह्मोस मिसाइल की टीम शामिल थी, जो डिलीवरी देने के लिए इस एशियाई देश में पहुंची। मिसाइलों को फिलीपींस मरीन कॉर्प्स को सौंपा गया। इस दौरान भारतीय दल में शामिल अधिकारियों ने फिलीपींस मरीन कॉर्प्स के जवानों को मिठाई खिलाकर मिसाइल मिलने की बधाई दी।

एक साल में बढ़ा भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट

भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट हर साल बढ़ता जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत ने 2.63 अरब डॉलर यानी 21,083 करोड़ रुपये के हथियार और डिफेंस उपकरण विदेशों में एक्सपोर्ट किए। पिछले साल के मुकाबले इसमें 32.5% का इजाफा देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2013-14 की तुलना में पिछले 10 सालों में रक्षा निर्यात में 31 गुना की बढ़ोतरी हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

ऑनलाइन पार्सल में चालू करते ही हुआ धमाका, पिता-पुत्री की मौत, 2 बेटियां घायल

साबरकांठा: गुजरात के साबरकांठा के वडाली में ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पार्सल में धमाका हो गया। पार्सल की डिलीवरी मिलने के बाद जैसे ही उसे आगे पढ़ें »

ऊपर