‘चाय पी लो फ्रेंड्स’

नई दिल्ली : क्या आप भी चाय के शौकीन हैं? क्या आपको भी ट्रेन की जर्नी में चाय की चुस्की लेना पसंद है? ऐसे कई लोग हैं जो ट्रेन के सफर के दौरान कई बार चाय की चुस्की लेते हैं। अगर आप भी उनमें से ही एक हैं, तो ये वीडियो आप जरूर देखें। इस वीडियो को देखने के बाद आप शायद ट्रेन में मिलने वाली चाय खरीदना बंद कर देंगे। दरअसल, जिस चाय को आप ट्रेन में बेहद चाव से पीते हैं, उसे बेहद घिनौने तरीके से बनाया जाता है। सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन के आने से पहले केतली में चाय भरते दिखाया गया, जिस तरीके से केतली में चाय भरी जा रही है वो बेहद ही घिनौना है। यहां ना तो हाइजीन का ख्याल रखा गया ना ही किसी तरह का मास्क ही पहना गया। बेहद गंदे तरीके से पेंट की बाल्टी में चाय भरकर केतली में डालते हुए देखा गया, जिसने भी ये वीडियो देखा, उसने आगे से स्टेशन पर चाय पीने से तौबा ही कर ली।
चाय के शौकीनों खबरदार
ट्रेन से हर दिन लाखों यात्री ट्रेवल करते हैं। कई लोगों को ट्रेन में मिलने वाली चाय काफी पसंद होती है। कुछ यात्री तो अपने सफर में कई बार चाय की चुस्की लेते हैं। कुछ ट्रेन में जहां रेलवे की तरफ से ही चाय की सुविधा होती है, वहीं कई पैसेंजर ट्रेन्स में लोग चाय बेचने के लिए चढ़ जाते हैं। ऐसे ही केतली में चाय बेचने वालों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे एक रेलवे स्टेशन पर कैद किया गया।
पेंट की बाल्टी में चाय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viralbhaiya (@viral._bhaiya)

 

जिस चाय को ट्रेन में आपको केतली से निकालकर सर्व किया जाता है, दरअसल, उसे जब केतली में भरा जाता है, तब बेहद अनहाइजेनिक तरीका अपनाया जाता है। इस चाय को प्लास्टिक की बाल्टी, वीडियो में पेंट की बाल्टी के जरिये केतली में डाला जाता है। गर्म चीज को जब प्लास्टिक में भरा जाता है तो कई तरह के हानिकारक केमिकल्स उसमें मिल जाते हैं। इन्हीं केमिकल्स वाली चाय को केतली में भरकर ट्रेन में बेचा जाता है। इसे पीना आपकी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है। आगे से ट्रेन की चाय पीने से पहले आप भी सावधान हो जाएं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Varanasi International Cricket Stadium : त्रिशूल थीम फ्ल्ड लाइट्स, घाट जैसी सीट्स, जानें और क्या है खास

वारणासी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। यह देश का 54वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। अब तक आगे पढ़ें »

ऊपर