बिहार में जातीय गणना के आंकड़े जारी, जानिए किस जाति-धर्म की कितनी आबादी

शेयर करे

पटना: जातिगत गणना को लेकर बिहार में जबरदस्त सियासत हुई। सत्ता पक्ष और विपक्ष पक्ष में मामला इस कदर बढ़ गया था कि हाईकोर्ट को यह मामला सुनना पड़ा। सोमवार(02 अक्टूबर) को बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना को लेकर डेटा जारी कर दिया है। बिहार सरकार में अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जातीय आधारित गणना का रिपोर्ट जारी किया।

आंकड़ों के मुताबिक बिहार की कुल आबादी में हिंदू समुदाय की आबादी दस करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा मुस्लिमों की कुल आबादी दो करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है। बिहार की आबादी में 81.99% लोग हिंदू है जबकि 17.70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। वहीं, ईसाई धर्म के लोगों की संख्या 75 हजार 238 है जोकि कुल आबादी का 0.05% हिस्सा हैं। वहीं, 14753 लोग सिख धर्म के हैं। यह कुल आबादी का 0.011% हैं। इनके अलावा बौद्ध धर्म का पालन करने वाली की संख्या 111201 है। यह कुल आबादी का 0.0851 प्रतिशत हैं। वहीं, जैन धर्म का पालन करने वाले 12523 लोग हैं। यह कुल आबादी का 0.0096 प्रतिशत हैं। वहीं, 166566 लोग ऐसे हैं जो किसी दूसरे धर्म का पालन करते हैं। जबकि 2146 ऐसे भी हैं जो किसी भी धर्म का पालन नहीं करते।

पिछले साल जारी हुआ था आदेश
बिहार सरकार ने राज्य में जाति आधारित गणना का आदेश पिछले साल जारी किया था। बिहार सरकार द्वारा सोमवार को जारी जाति आधारित गणना के आंकड़े जानी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया। इसमे उन्होंने लिखा कि आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था और बिहार विधानसभा के सभी नौ दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 02 जून 2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी।

 

 

बिहार सरकार ने जारी किया डेटा
हिन्दू _81.99% (107192958)
इस्लाम_17.70% (23149925)
ईसाई_0.05% (75238)
सिख_0.011% (14753)
बौद्ध_ 0.0851% (111201)
जैन_0.0096% (12523)
अन्य धर्म_ 0.1274% (166566)
कोई धर्म नहीं_0.0016% (2146)

किस वर्ग की कितनी आबादी ?
पिछड़ा वर्ग-27.12 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग-36.01 फीसदी
अनुसूचित जाति-19.65 फीसदी
अनुसूचित जनजाति-1.68 फीसदी
सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी

किस जाति के कितने आबादी ?

 

  • ब्राह्मण- 3.67%
    राजपूत- 3.45%
    भूमिहार- 2.89%
    कायस्थ – 0.60%
    यादव – 14.26 %
    कुरमी- 2.87%
    कुशवाहा – 4.27%
    तेली- 2.81%
    मुसहर- 3.08%
    सोनार-0.68%
    मल्‍लाह 2.60%
    बढ़ई- 1.4%
    कुम्हार- 1.4%
    पासी- 0.9%
    धोबी- 0.8%
    मोची,चमार,रविदास- 5.2%
Visited 177 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर