ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी भीषण आग, 7 लोग जिंदा जले

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दरअसल, यहां पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत कुल सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हादसा आर्शीवाद पुलिया के पास हुआ। कार में आग लगने की वजह से उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। कार में कुल सात लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्किल) रामप्रताप बिश्नोई ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार में सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आर्शीवाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक में टक्कर के बाद कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे।

नहीं खुला कार का दरवाजा

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये। इस वजह से सभी लोग कार के अंदर ही फंस गए। वहीं बाहर ना निकल पाने की वजह से कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की जिंदा जलने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। आगे उन्होंने बताया कि ट्रक और कार में लगी आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बारिश के लिए 200 फीट की ऊंचाई पर बांस पर झूलते हैं पुजारी, खास है पूजा

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में बारिश के लिए लोग भोक्ता पूजा का आयोजन कर रहे हैं। यह पूजा बारिश के लिए भगवान शिव की करते आगे पढ़ें »

ऊपर