Bangladesh Julie Story : सीमा हैदर से भी एक कदम आगे निकल चुका …

शेयर करे

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लवस्टोरी ने भारत से लेकर पाकिस्तान तक में हड़कंप पैदा किया हुआ है। मामला यूपीएटीएस के हाथ में पहुंच गया है। सीमा के हावभाव से लोगों को उस पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक हो रहा है, फिलहाल वो जांच के घेरे में हैं और उम्मीद की जा रही है कि सच जल्द ही सामने आएगा लेकिन इसी बीच एक और प्रेम कहानी ने लोगों को हैरान-परेशान कर दिया है। जहां इश्क के साथ-साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। दरअसल, ये मामला है यूपी के मुरादाबाद का है, जहां एक टैक्सी ड्राईवर अजय सैनी को फेसबुक के जरिए बांग्लादेशी जूली से मोहब्बत हो गई, दोनों प्यार में इस कदर दीवाने हुए कि दोनों ने वादा किया कि वो अब जिंदगी साथ निभाएंगे।

अजय सैनी एक टैक्सी ड्राईवर है

आपको बता दें कि अजय सैनी मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गौतम नगर गांव में अपनी मां सुनीता सैनी और दो भाईयों संग रहता है, अजय की दो बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

दो साल पहले जूली से हुई थी फेसबुक पर दोस्ती

अजय अपने घर का बड़ा बच्चा था इसलिए घर का लाडला भी रहा है लेकिन दो साल से उसकी लाइफ एकदम से चेंज हो गई। वो घर पर कम सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त बिताने लग गया था क्योंकि उसे फेसबुक पर बांग्लादेशी महिला जूली से प्यार हो गया था।

जूली की है 11 साल की बच्ची

इसके बाद एक दिन अचानक जूली अपनी 11 साल की बेटी के साथ मुरादाबाद यानी कि अजय के घर पर आ पहुंची। ये बात साल 2022 की है।

देश और धर्म दोनों जूली ने छोड़ दिया

जूली ने आते ही अजय और उसके घरवालों से कहा कि वो पूरी लाइफ अजय के ही साथ बिताना चाहती है और इसलिए वो अपना देश और धर्म छोड़ने को भी तैयार है और इसके बाद उसने हिंदू धर्म अपनाकर अजय से शादी कर ली। शादी के बाद वो करीब 15 दिनों तक अजय और उसके घर-परिवार वालों के साथ रही और फिर बांग्लादेश चली गई।

तीन महीने पहले से जूली-अजय लापता

शादी के बाद जब वो पहली बार अपने देश गई थी तो भी वो अजय और अजय की फैमिली से बात करती थी और कुछ दिनों के बाद वो अजय के घर वापस भी आ गई थी लेकिन तीन महीने पहले उसने कहा कि उसकी वीजा अवधि समाप्त होने वाली जिसे बढ़ाने के लिए उसे बांग्लादेश वापस जाना पड़ेगा। उसने अजय से कहा कि वो उसे बांग्लादेश के बार्डर तक छोड़ दे।

बार्डर पर जूली ने लोगों को खिलाए पैसे

लेकिन बार्डर पर पहुंचने के बाद अजय ने अपनी मां सुनीता को फोन किया कि जूली ने किसी को पैसे देकर यहां पर सब सेट कर लिया है और अब वो भी उसके साथ बांग्लादेश जा रहा है और वीजा का काम पूरा करके जूली के साथ ही वापस आ जाएगा। हालांकि सुनीता को ये बात सही नहीं लगी लेकिन उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करें।

अजय ने भेजी खून से लथपथ फोटो

लेकिन बांग्लादेश पहुंचने के बाद अजय और जूली का ना तो फोन आया और ना ही उनसे कान्टेक्ट हो पा रहा है। घरवाले इस बात को लेकर परेशान थे ही कि इसी बीच एक दिन बांग्लादेश के अनजाने नंबर से अजय ने अपनी एक फोटो भेजी है, जिसमें वो खून से लथपथ है।

सुनीता सैनी परेशान, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

उसने फोटो के साथ मदद की गुहार लगाई है, बेटे की ऐसी तस्वीर देखकर सुनीता सैनी के तो हाथ-पांव ही फूल गए। उसने इस बारे में पुलिस से मदद मांगी है, जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। बांग्लादेश के दूतावास भी इस जांच में लगा है। इस बारे में एसएसपी हेमराज मीणा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच इंटेलिजेंस टीम कर रही है फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वह महिला कौन थी और अजय के साथ बांग्लादेश में क्या हुआ है, हमें उम्मीद है कि सच जल्द सामने आएगा।

Visited 209 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर