निपाह वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पुष्टि, स्थिति काबू में करने के लिए 3 टीमें बनी

कोझिकोड: कोरोना के बाद अब निपाह वायरस भी धीरे-धीरे अपना पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। इस वायरस से संक्रमित एक और मरीज की पहचान हुई है। अब राज्य में निपाह से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हो गई है। इसके खतरनाक होने का तरीका ऐसे पता चलता है कि अबतक दो मरीजों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि केरल सरकार ने पहले 11 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जो कि निगेटिव पाए गए।

3 टीमें वायरस कंट्रोल करने में करेगी सहयोग

केरल का कोझिकोड जिला वायरस के प्रकोप से प्रभावित है। यहां 30 अगस्त को एक 47 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है। इसको लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, आरएमएल अस्पताल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज की टीम तैयार की गई है। वायरस को काबू करने में यह टीम केरल सरकार को सहयोग दे रही है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बायोसेफ्टी लेवल-3 कंटोनमेंट मोबाइल लेबोरेट्री तैयार किया है, जो जिला स्तर पर वायरस से निपटने में मदद करेगी। इससे वायरस की समय रहते पहचान की जा सकेगी और उसे काबू किया जा सकेगा।

स्कूल, कार्यालय बंद करने का आदेश

केरल में निपाह के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूल और कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है। 16 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। कोझिकोड में प्रभावित ग्राम पंचायत को क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया गया है। हाल में 47 वर्षीय मरीज की पहचान के बाद संपर्क वाले 15 सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है। ग्राम पंचायत में अबतक 950 लोगों की पहचान हुई है जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इनमें 213 हाई-रिस्क कैटगरी में हैं। 287 स्वास्थ्यकर्मी भी कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं. चार हाई-रिस्क वाले लोगों को प्राइवेट अस्पताल में रखा गया है और मरीजों के संपर्क में आए 17 लोगों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में सर्विलांस पर रखा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर