JU Ragging : 6 और छात्रों को किया गया तलब, एक और सीनियर को …

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के एक बंगाली हॉनर्स के छात्र की रहस्यमय मौत के मामले में एक पूर्व छात्र और दो छात्रों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। छात्र की मौत के मामले में परिवार शुरू से ही रैगिंग की शिकायत कर रहा है। पुलिस जांच में रैगिंग की थ्योरी लगातार मजबूत होती जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्र की मौत के मामले में 6 और छात्रों को तलब किया गया है। हालांकि, जांच के लिए अभी तक उन छात्रों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। बांग्ला के प्रथम वर्ष के छात्र की रहस्यमय मौत के बाद अंग्रेजी में लिखा एक पत्र मिला और बचाव के लिए हंगामा मच गया। पुलिस की जांच के मुताबिक, मृत छात्र से जबरदस्ती खत लिखवाया गया था।

कई लोगों से की गई पूछताछ तब जाकर मिला कोई सुराग

यह घटना जादवपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य हॉस्टल के अंदर घटी। पत्र लिखने के समय आरोपी सौरभ, दीपशेखर, मनोतोष और कई अन्य लोग मौजूद थे। इस घटना में कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को उनके ठिकाने का पता चला। इसीलिए उन्हें तलब किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में सौरव के अलावा एक और पूर्व छात्र का नाम सामने आया है। जांच अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि बुधवार की घटना में उसकी क्या भूमिका थी। पूर्व छात्र सौरव का करीबी माना जा रहा है। पास आउट होने के बाद यह पूर्व छात्र छात्रावास में कैसे था? जांच अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह भी सौरव की तरह हॉस्टल में रहता था?

जोर से आयी आवाज और …
मालूम हो कि बुधवार रात करीब 10 बजे जादवपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य हॉस्टल में किसी भारी चीज के गिरने की आवाज से छात्र चौंक गये। बाहर निकलते ही बंगाली प्रथम वर्ष के छात्र का लहूलुहान व नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ। जब उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत की खबर के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गलने लगेगी शरीर की चर्बी, डेली रूटीन में करें ये बदलाव

कोलकाता : मोटापा आज के दौर में एक गंभीर समस्या बन गया है। खराब खान-पान और सुस्त जीवनशैली की वजह से बहुत लोग अपने बढ़ते आगे पढ़ें »

Kolkata on Dengue & Viral Fever Alert : डेंगू और वायरल फीवर की दोहरी मार झेल रहे हैं कोलकाता के लोग

30 से 40% बढ़ी पैरासिटामाॅल की बिक्री कोविड जैसे लक्षण भी दिख रहे मरीजों में सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियां घर आगे पढ़ें »

ऊपर