
कोलकाता : हर वर्ष अपराजिता की यात्रा में अनूठी अविस्मरणीय स्मृतियां जुड़ती जाती हैं। अवॉर्ड के लिए चुनी जाने वाली कुछ महिलाएं स्वयं के अपराजिता बनने की गाथा सुनाते समय भावुक हो जाती हैं तो कुछ के पास शब्द कम पड़ जाते हैं, किन्तु गर्व हर अपराजिता के चेहरे से ही झलकता है। सन्मार्ग अपराजिता की फाउंडर-गार्जियन रुचिका गुप्त ने इसी कड़ी में बात की ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी से। देखें वीडियो और जानें उन्होंने क्या खास संदेश दिया है ।
Watch Video