इंटाली के एकता टेरेस अपार्टमेंट की घटना
8 बाइकें और तीन कारें हुईं जलकर राख
कोलकाता : महानगर के एक आवासन के अंदर अपने पार्किंग स्पेस पर दूसरे वाहन को खड़ा देख गुस्साए युवक ने वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। घटना इंटाली थानांतर्गत राधानाथ चौधरी रोड स्थित एकता टेरेस नामक आवासन की है। आरोप है कि आग के कारण पार्किंग लॉट में खड़ी करीब 8 बाइकें और तीन कारें जलकर राख हो गयीं। आरोप है कि आग के कारण अभियुक्त युवक का हाथ झुलस गया। यही नहीं गुस्साये लोगों ने अभियुक्त युवक की जमकर पिटायी कर दी। बाद में मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले में अभियुक्त वरुण कम्बोज को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार वरुण कम्बोज अपने मां और पिता के साथ आवासन में रहता है। उसका न्यू मार्केट में फास्ट फूड की दुकान है। बीते कुछ महीने से उसका आवासन के 6ठें तल्ले पर रहनेवाले व्यक्ति के साथ पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद चल रहा था। वरुण का आरोप था कि उसकी जगह पर 6ठें तल्ले पर रहनेवाला व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी कर देता है। इस बीच शुक्रवार की रात 1 बजे जब वह अपनी बाइक पर वापस घर लौटा तो उसने अपने पार्किंग स्पेस में दूसरे की बाइक खड़ी देख गुस्सा हो गया। आरोप है कि अभियुक्त ने वहां खड़ी बाइक को लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद वह बिल्डिंग के सिक्यूरिटी गार्ड के पास गया और उसे वहां पर ले आया। इस बीच नीचे गिरी बाइक से पेट्रोल बाहर निकलने लगा। आरोप है कि इस दौरान अभियुक्त अपने पॉकेट से लाइटर निकालकर आग लगा दी। आरोप है कि लाइटर से चिनगारी निकलते ही वहां बाइक में आग लग गयी और आसपास खड़ी बाइक और कार में फैल गयी। इस दौरान अभियुक्त ने अग्निशामक यंत्र के जरिए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी गयी। इस बीच आवासन के अंदर आग लगी देख सभी लोग नीचे उतर आए और उन्होंने अभियुक्त वरुण को पकड़ कर उसकी पिटायी कर दी। पुलिस के पहुंचने पर अभियुक्त वहां से भाग निकला। इधर दमकल कर्मियों ने तत्परतापूर्वक आग पर काबू पाया।
बाद में बिल्डिंग के सिक्यूरिटी गार्ड मलय दास की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त वरुण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार वरुण से मारपीट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अभियुक्त की तलाश कर रही है।