Ram Mandir : कल अयोध्या के साथ पूरा कोलकाता होगा राममय, जानें कहां, क्या ?

शेयर करे

कोलकाता : कल यानी सोमवार को अयोध्या के साथ-साथ पूरा कोलकाता भी राममय होने वाला है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिये मंदिरों में भव्य तैयारी की गयी है। सभी मंदिरों में लाइटिंग की गयी है और सुबह से ही पूजा-अर्चना चालू हो जायेगी। कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं शोभायात्रा की तैयारी की गयी है।

दक्षिण कोलकाता में कई आयोजन

कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति के सचिव व भाजपा नेता तुषार कांति घोष ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से देशप्रिय सासमल पार्क में उद्घाटन के समय लाइव टेलिकास्ट दिखाया जायेगा। इसके बाद पूजा-अर्चना की जायेगी। स्थानीय मंदिरों के पुजारियों को इस दिन के लिये आमंत्रित किया गया है, उन्हें इस दिन सम्मानित किया जायेगा। दक्षिण कोलकाता में अन्य सभी स्थानों पर भी कई तरह के आयोजन होंगे।

उत्तर कोलकाता में शोभायात्रा, पूजा-पाठ का भी आयोजन

कल उत्तर कोलकाता में शोभायात्रा श्रीराम सेना एवं अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जायेगी। सुनील हर्ष ने बताया कि शोभायात्रा प्रात: 9.30 बजे श्री पूंटे काली मंदिर (गणेश टाकीज के समीप) से आरंभ होगी और चित्तरंजन एवेन्यू स्थित श्रीराम मंदिर होते हुए समीपस्थ श्री सिद्धिविनायक मंदिर में समाप्त होगी। मंदिर में श्रीराम जी की महा आरती, प्रसाद एवं भोग वितरण भी किया जाएगा। ‘मैं नहीं, हम’ संस्था के सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि 40 फुट का धनुष-बाण कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र होगा। एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा। सुबह 9.30 बजे से सावित्री गर्ल्स कॉलेज और हेरिटेज मार्बल पैलेस के पास गणेश वंदना और इसके बाद ब्राह्मण पूजा, भजन-कीर्तन, झांकी, रामचरित मानस वितरण, नृत्य नाटिका व भोग प्रसाद वितरण किया जायेगा। सेंट्रल एवेन्यू के राम मंदिर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद व भोग वितरण किया जायेगा।

दमदम में भी आयोजन

श्री राम जनमोत्सव कमेटी के प्रेसिडेंट पियूष कानोड़िया ने बताया कि कल सुबह 8 बजे से दमदम के हनुमान मंदिर से दमदम पार्क शितला मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जायेगी। सुबह 9 बजे से यज्ञ व सुंदरकाण्ड पाठ किया जायेगा और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा। आरती व भोग वितरण के अलावा हनुमान चालीसा और राम सत्र पाठ, भजन संध्या व नृत्य नाटिका का आयोजन किया जायेगा।

 

Visited 135 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर