Kolkata Fire: सिर्फ 3 मिनट की दूरी पर दमकल ऑफिस लेकिन आने में लगे गये 40 मिनट, किसकी जवाबदेही ?

शेयर करे

कोलकाता: डलहौसी इलाके के गर्स्टिन प्लेस स्थित 50 साल से अधिक पुराने मकान में शनिवार तड़के भयानक आग लग गयी। बैंकशाल कोर्ट के निकट स्थित मकान में कई वकीलों का कार्यालय है। वकीलों के उन कार्यालयों में कई मामलों से जुड़े दस्तावेज रखे हुए थे। आग में सबकुछ जलकर राख हो गया। यही नहीं आग के कारण मकान का एक हिस्सा ढह जाने से कई ऑफिस मलबे के नीचे दब चुका है। ऐसे में जो हिस्सा आग से प्रभावित नहीं हुआ था , वहां पर रखे कंप्यूटर और दस्तावेज मलबे से क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गयी है। शनिवार की सुबह जब दमकल मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें घेरकर वकीलों ने प्रदर्शन किया। मकान में केमिकल रखे होने के कारण क्यों प्रशासन की नजर उसपर नहीं पड़ी, इसे लेकर वकीलों ने दमकल मंत्री से सवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आग में उनके विभिन्न मामलों के दस्तावेज जलकर राख हो गये हैं। ऐसे में आग के कारण हुए उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा।

 

कैसे लगी आग ?

शनिवार तड़के लगभग 3.30 बजे डलहौसी के गर्स्टिन प्लेस स्थित एक मकान में आग लग गयी। वहां रहने वाले 20 से 25 परिवारों को तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। आग लगने के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। इस बीच स्थानीय लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी पुलिस और दमकल को दी। आरोप है कि सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। उल्लेखनीय है कि जहां आग लगी थी उससे महज 3 मिनट की दूरी पर दमकल का केन्द्र है। दमकल मंत्री सुजीत बाेस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी। अगर जरूरी हुआ तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।। आग लगने के बाद वहां पर रह-रहकर विस्फोट की आवाज सुनायी दे रही थी। कुछ ही देर में आग पूरे मकान में फैल गयी थी। आग के कारण वहां रहने वाले लोगों को उद्धार कर दूसरे सुरक्षित स्थान पर रखा गया। मकान के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर में कई एडवोकेट के चेंबर और अन्य ऑफिस भी मौजूद हैं। 50 साल से अधिक पुराना मकान होने के कारण आग के बाद मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय पार्षद संतोष पाठक ने बताया कि पहले तीसर तल्ले पर एक कमरे में सम्भवत: आग लगी थी, जो देखते ही देखते चारों ओर फैल गयी तथा गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। तीसरे तल्ले पर कई परिवार रहता था जिन्हें पार्षद के सहयोग से आग लगने के बाद बाहर निकाला गया। इधर दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

यह भी पढ़ें: बंगाल में सिर उठाने की कोशिश में बांग्लादेशी आतंकी संगठन, दुर्गापुर से छात्र गिरफ्तार

मकान में नहीं थी अग्निशमन व्यवस्था

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग के कारण मकान का फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्राउंड फ्लोर पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। मकान के ग्राउंड फ्लोर में कई वकीलों का ऑफिस है। आग के बाद जब वे अपने दस्तावेज लेने पहुंचे तो उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया गया। इस बीच स्थानीय लोगों का आरोप है कि मकान में केमिकल गोदाम होने के बावजूद वहां पर अग्निशमन व्यवस्था नहीं थी। इस दौरान दमकल मंत्री ने कहा कि मकान काफी पुराना है। आग बुझाने की कोशिश की गयी। मकाने में रहने वाले लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुनने में आया कि मकान में केमिकल रखा गया था, अगर यह सच है तो बहुत गलत है। पुलिस और दमकल को इसकी जांच करने के लिए कहूंगा।

रिपोर्ट- दीपक रत्न मिश्रा

 

Visited 148 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता : तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे संकट के बीच गुरुवार को स्पीकर
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
ऊपर