Kolkata Airport : कोलकाता में लैंड होने वाला था विमान मगर बंद हुईं पायलट की आंखें, फिर …

Fallback Image
शेयर करे

कोलकाता : बेंगलुरु से कोलकाता जा रही इंडिगो की उड़ान के कॉकपिट में एक मजबूत लेजर बीम घुस गया। यह घटना तब हुआ, जब विमान टचडाउन से सिर्फ एक किलोमीटर दूर था। यह लेजर बीम साधा पायलट के आंखों में गई। झटके से पायलट की आंखे बंद हो गईं। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय प्लेन में 165 यात्री सवार थे। जब यह मामला बाहर आया तो यात्रियों पूरे समेत एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
पायलट की आंखें हो गई बंद
शक्तिशाली लेजर के कॉकपिट में प्रवेश करने पर पायलटों को क्षणिक रूप से अंधा करने के साथ, पायलटों और एयरलाइंस ने घटना के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है और बिधाननगर पुलिस से अप्रोच फनल में लेजर का उपयोग करने और उड़ान सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। अधिकारियों ने बताया कि प्लेन बेंगलुरु से कोलकाता आ रही थी। विमान में 165 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों समेत 71 लोग सवार थे। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम 7.30 बजे उतरने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई 223 के कैप्टन को कैखाली के आसपास कहीं लेजर बीम का सामना करना पड़ा।
रनवे पर उतरने से पहले घटना
विमान तेजी से 1500-2000 फीट प्रति मिनट पर उतरने की दर के साथ टचडाउन के लिए रनवे पर पहुंच रहा था। इस पल आंखों का थोड़ी देर बंद होना बहुत बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था और सबसे खराब में विनाशकारी परिणाम हो सकते थे। अधिकारियों ने बताया कि अगर यह लेजर बीम लैंडिंग पट्टी के बहुत करीब होती तो पायलट लैंडिंग को रोक सकते थे। कोलकाता हवाई अड्डे के पास लेजर, ड्रोन का उपयोग करने के लिए डीजीसीए की मंजूरी अनिवार्य है। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत एन. एस. सी. बी. आई. हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन को भेज दी गई है और वे पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘लेजर लाइट की समस्या और उड़ानों के लिए उनके खतरे पर पिछले हफ्ते हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में चर्चा हुई, जिसमें बंगाल की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने भाग लिया था।’

Visited 162 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर