कोलकाता : बुधवार को सरस्वती पूजा के दिन छुट्टी होने बाद भी ब्लू लाइन पर कोलकाता मेट्रो की ओर से मेट्रो की 234 (117 अप और 117 डाउन) सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान पहली और अंतिम मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुबह की पहली मेट्रो कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर तक और दमदम से कवि सुभाष तक 06:50 बजे तो दमदम से दक्षिणेश्वर तक 6.55 और दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक 7 बजे मिलेगी। वहीं अंतिम मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Visited 160 times, 1 visit(s) today