चुनावी हिंसा के पीड़ितों की सुरक्षा के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट से गुहार | Sanmarg

चुनावी हिंसा के पीड़ितों की सुरक्षा के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट से गुहार

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद से बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें आई है। इसे लेकर कोर्ट में पहले से ही सुनवाई चल रही है। वहीं सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में चुनाव बाद हिंसा की कई घटनाएं हो रही हैं। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के वकील बिल्वादल भट्टाचार्य ने पीठ के समक्ष कहा कि याचिकाकर्ता पीड़ितों की सुरक्षा के लिए आदेश की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम के काफिले पर उग्रवादियों का हमला, 1 जवान घायल

बुधवार को होगी मामले की सुनवाई

जिसमें न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य भी शामिल थे। मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि अदालत भाजपा नेता की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी। वहीं अदालत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मुद्दे पर वकील प्रियंका टिबरेवाल की एक अन्य याचिका पर भी बुधवार को सुनवाई होगी।

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर