कोलकाता: लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद से बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें आई है। इसे लेकर कोर्ट में पहले से ही सुनवाई चल रही है। वहीं सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में चुनाव बाद हिंसा की कई घटनाएं हो रही हैं। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के वकील बिल्वादल भट्टाचार्य ने पीठ के समक्ष कहा कि याचिकाकर्ता पीड़ितों की सुरक्षा के लिए आदेश की मांग कर रहा था।
यह भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम के काफिले पर उग्रवादियों का हमला, 1 जवान घायल
Visited 93 times, 1 visit(s) today