नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को लेेकर काफी अफवाहें उड़ रही हैं। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करने जा रहे हैं। सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार अपनी बेटी की शादी पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। बता दें कि एक इंटरव्यू में अभिनेता-राजनेता ने कहा कि उन्हें सोनाक्षी और जहीर की शादी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है और सोनाक्षी ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया है। उन्होंने कहा मैं अभी दिल्ली में हूं। चुनाव नतीजों के बाद मैं यहां आया हूं। मैंने अपनी बेटी की योजनाओं के बारे में किसी से बात नहीं की है। तो आपका सवाल है कि क्या वह शादी कर रही है इसका जवाब यह है कि उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें शादी की खबरों के बारे में उतना ही पता है जितना मीडिया ने उन्हें बताया है। अगर और जब वह मुझे यह बात बताएगी, तो मैं और मेरी पत्नी इस जोड़े को अपना आशीर्वाद देंगे। हम हमेशा उनकी खुशी की कामना करते हैं। हम उनके फैसले पर पूरा भरोसा करते हैं। वह कभी भी संविधान से इतर या गैरकानूनी फैसला नहीं लेंगी। उन्होंने कहा ‘एक वयस्क के तौर पर उसे अपने फैसले खुद लेने का अधिकार है।’
बेटी सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया जवाब…
Visited 180 times, 1 visit(s) today