Ratna Pathak देती थी Supriya Pathak को Suicide की धमकी

मुंबई : रत्ना पाठक और सुप्रीया पाठक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दोनों बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बना चुकी हैं। दोनों बहनें काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दोनों ने बताया कि कैसे रत्ना सुप्रिया से बड़े होने के चलते उन्हें धमकाया करती थीं और उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल कर अपनी बातें मनवाया करती थीं।

सुप्रीया को धमकाती थीं रत्ना
ट्वीक इंडिया के लिए ट्विंकल खन्ना को दिए इंटरव्यू में रत्ना और सुप्रिया ने अपने बचपन के दिनों की यादें ताजा की। जब ट्विंकल ने रत्ना से पूछा कि क्या वो सुप्रिया को धमकाती हैं जो उससे चार साल बड़ी हैं, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘हां, बिल्कुल, बड़ी बहनें किस लिए होती हैं? छोटी बहनें किस लिए होती हैं? उन्हें धमकाया जाना चाहिए।’

स्क्रीन पर रोने के लिए सुप्रिया ने कभी नहीं किया ग्लिसरीन का इस्तेमाल
सुप्रिया ने पुष्टि की कि वह खुद एक बहुत चिड़चिड़ी बच्ची थीं जो थोड़ी सी बात पर रोने लगती थीं। उन्होंने ये भी दावा किया कि स्क्रीन पर रोने के लिए उन्होंने कभी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया। धमकाने के तरीकों के बारे में बात करते हुए, सुप्रिया ने कहा, “उसने मुझे कभी नहीं मारा, लेकिन वो मुझे धमकाती थी…” इसके बाद रत्ना ने कहा, “मैंने किसी भी अच्छी लड़की की तरह इमोशनल ब्लैकमेल किया था।”

बता दें रत्ना और सुप्रिया दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री दीना पाठक की बेटियां हैं। रत्ना ने जहां अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से शादी की है, वहीं सुप्रिया ने अभिनेता पंकज कपूर से शादी की है। रत्ना और सुप्रीया के वर्कफ्रंट की बात करें तो रत्ना हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज हैप्पी फैमिली कंडीशंस अप्लाई में नजर आई थीं। वहीं सुप्रिया कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन की मां के रूप में नजर आ रही हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Super Surya smashes for four consecutive sixes : सूर्यकुमार यादव का तूफान, ग्रीन के ओवर में 4 छक्के जड़ डाले

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे वनडे मैच में सूर्य कुमार यादव का तूफान देखने को मिला है। आगे पढ़ें »

ऊपर