मुंबई : रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सप्ताहांत की कमाई से जुड़े आंकड़ें साझा किए। कंपनी ने ‘एक्स’ पर लिखा ‘बॉक्स ऑफिस सुनामी! फिल्म एनिमल ने सप्ताहांत में दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये की कमाई की।’ फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिनेमा स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स ‘एनिमल’ के निर्माता हैं।
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 54.75 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ा। दूसरे दिन फिल्म ने 58.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद तीसरे दिन की ओपनिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक ‘एनिमल’ ने रविवार को सभी भाषाओं में 72.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 64.80 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी भाषा में हुई है।
Ranveer film animal hits the big screen know the latest collection