Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन का बदला लुक देख हैरान हुए लोग, बोले … | Sanmarg

Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन का बदला लुक देख हैरान हुए लोग, बोले …

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अक्सर अपनी खूबसूरती और फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो खुद से जुड़े पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब उन्होंने अपना नया लुक शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। उनके इस लुक को देखने के बाद कुछ लोगों को ओपनहाइमर की किलियन मर्फी की याद आ गई है। एक्ट्रेस का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिल रहा है, जिसमें उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। एमी जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर बीते दिन ही अपना नया लुक शेयर किया है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज एक्ट्रेस का एकदम ही अलग लुक देखा जा सकता है। इसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उनकी फोटोज को देखकर फैंस का दिल टूट सा गया है। लोग एमी के लुक में बदलाव की वजह प्लास्टिक सर्जरी मान रहे हैं।
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एमी जैक्सन फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं। अगर इस पर सभी के कमेंट्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘असफल सर्जरी…प्लास्टिक कुछ ज्यादा ही हो गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा कि ये पहली फिल्म वाली एमी हैं। पिछले दशकों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत थीं।’ तीसरे ने लिखा, ‘मेरा क्रश अब क्रश नहीं रहा। जबसे होसाना देखी तब से फैन था लेकिन अब नहीं।’ इसके साथ ही कुछ ‘ओपनहाइमर’ की किलियन मर्फी से तुलना कर रहे हैं। एक यूजन ने तो यह तक लिख दिया कि अगर आपके पास ज्यादा पैसे थी और आपको पैसों को ऐसे ही उड़ाना था तो आप ऐसे हुलिया बनाने से बेहतर हमें ही दे देती वो पैसा।

 

Visited 535 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!